Sunday, December 15, 2024
Homeशिक्षामोदी ने ड्रेसिंग रूम में शमी को गले लगाया..हार के बाद खिलाडिय़ों...

मोदी ने ड्रेसिंग रूम में शमी को गले लगाया..हार के बाद खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया

अहमदाबाद। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। फाइनल में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। वहां वे खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते दिखे। इस दौरान उन्होंने शमी को गले भी लगाया। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मुलाकात का फोटो शेयर की हैं।

फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंचे थे। वे मैच के दूसरी इनिंग में स्टेडियम पहुंचे। मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ पैट कमिंस को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी सौंपी।

मोदी का कल ड्रेसिंग रूम में आना विशेष- जडेजा

जडेजा ने मोदी के साथ फोटो शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा, ‘हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन लोगों का सपोर्ट हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम में आना विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।

बदकिस्मती से कल हमारा दिन नहीं था- शमी

शमी ने भी मोदी के साथ फोटो शेयर की है। शमी ने फोटो के साथ लिखा, ‘बदकिस्मती से कल हमारा दिन नहीं था। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए मैं सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हू। क्करू मोदी को ड्रेसिंग रूम में आकर हमारी हौसला अफजाई करने के लिए हम सभी शुक्रगुजार हैं। हम निश्चित ही फिर वापसी करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments