छत्तीसगढ़ के दौरे पर आज बस्तर पहुचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही जगदलपुर में पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पांच वर्ष में छत्तीसगढ़ की जो हालत की उसे पूरा देश देख रहा है. चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है, अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में पहुंच चुका है. ये लोगों की आंख में धूल झोंकते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं. कांग्रेस ने घोटालेबाज सरकार दी है. इसलिए आज राज्य के कोने से एक ही आवाज आ रही है. हर व्यक्ति यही कर रहा है अब और नहीं सहेंगे. बदल कर रहेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर एयरपोर्ट पहुचने के बाद वे वहां से सीधे माँ दंतेश्वरी मंदिर गए और आशीर्वाद भी लिया। वहीं से पीएम मोदी लालबाग पहुचे ।
पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास सिर्फ पोस्टरों, बैनरों में दिखता है. या तो कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी में दिखता है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को सिर्फ दिया है- झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार. इसलिए आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है, अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो. कांग्रेस की तुलना में भाजपा सरकार आदिवासी समाज के लिए 5 गुना ज्यादा बजट देती है. अगर वो 1 रुपया देते थे, तो हम 5 रुपया देते हैं और अगर वो 100 रुपया देते हैं, तो हम 500 रुपया देते हैं. वो भाजपा सरकार थी, जिसने केंद्र में अलग जनजातीय मंत्रालय बनाया, बजट बनाया. जबकि कांग्रेस ने बस्तर को भी दशकों तक नजरअंदाज किया आप लोगों की परवाह नहीं की.
पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये बीजेपी सरकार है यहां मेडिकल और इंजीनियर कॉलेज बनाए, दंतेवाडा में एजुकेशन सिटी बनाई. मैंने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा आदिवासी क्षेत्रों में गुजारा है. मेरा तो आपसे सीधा नाता है दिल का नाता है. मुझे गर्व है देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनाने का गौरव बीजेपी को मिला. हमारी सरकार आदिवासियों के लिए पांच गुना ज्यादा बजट देती है. भाजपा ने ही 15 नवंबर यानि भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय दिवस घोषित किया. हमने स्कॉलरशिप को बढ़ाया. जनजातीय स्कूल खोले. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट यहां शुरु होने वाले है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं.
पीएम बोले- हमारी सरकार में इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे बढ़ा
बस्तर में शासकीय मंच से बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो। विकसित भारत के लिए फिजिकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की जरूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।