तिल्दा नेवरा. मामूली विवाद के चलते युवक पर चाकु से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक राय होकर युवक के साथ पहले मारपीट की फिर एक युवक ने पास रखे चाकू से पेट पर वार कर घायल कर दिया..उसके बाद आरोपी फरार हो गए .प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था ..
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 मई को गैतरा निवासी भगवान यादव अपने साथी हामिद अली के साथ सामान लेने तिल्दा आया था। सामान खरीदने के बाद दोनों नेवरा शराब दुकान पहुंच गए .जहां उनका नेवरा के रहने वाले तीन युवकों से विवाद हो गया। उसके बाद तीनों युवकों ने मिलकर हामिद अली को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच उसकी हत्या करने के नियत से एक युवक ने पास रख लोहे के चाकू से पेट में जोरदार प्राण घातक वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ..वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। उधर गंभीर रूप से घायल अली को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया,
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर नेवरा बुधवारी बाजार के पास रहने वाले राज सेंदरे 23 साल विक्रांत लाहोरी 23 साल और समीर श्रवण उर्फ करिया उम्र 19 साल के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश करती रही .मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।.
वर्जन
11 मई को नेवरा शराब दुकान के पास दो ग्रामीणों के साथ तीन युवको द्वरा मारपीट कर एक युवक के पेट में चाकू मारा था .तीनो के विरुद्ध अपराध दर्ज धारा 296, 115(2), 351(2), 109, 3(5) बी0एन0एस0 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था उसके बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी मुखबिर की सुचना पर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चाकू बरामद कियागया आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया है।
सत्येंद्र श्याम टी आई थाना-तिल्दा नेवरा

