
तिल्दा नेवरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायखेड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई.. इस मौके पर बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम’ जय पतित पावन सीताराम’ का गायन कर उसे याद किया गया…। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य द्वारा स्वच्छता विशेष ध्यान देने कि बात खी साथ ही नशाखोरी के खिलाफ लोगों को शपथ भी दिलाया गया। ठाकुर राम वर्मा (राज प्रधान ) ने कहा कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी महात्मा गांधी का देश को आजादी दिलाने में सबसे बड़ा योगदान रहा बापू आज भी देश के नागरिकों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं अहिंसा और सत्य की ताकत जीवन में आचरण और त्याग के महत्व को उन्होंने अपने पूरे जीवन माना और यही वजह रही कि देश ही नहीं दुनिया में गांधी जी के विचारों को माना जाता है
।कार्यक्रम में ओम प्रकाश वर्मा, मोहनलाल नायक, विष्णु प्रसाद वर्मा, चंद्रकला वर्मा, जितेंद्र वर्मा ,रंजना ध्रुव,ज्योति कश्यप, निक्की अग्रवाल ,मोती सिंह ध्रुव, सरिता वर्मा, नीलम वर्मा, अन्नू वर्मा, दिव्या वर्मा , तुलसी राम साहू ,यशवंत वर्मा, सी लीला राव ,खिलेश्वरी वर्मा, मनोज गिलहरे ,टीपी नायक, ममता शर्मा, सुषमा चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में विद्यार्थी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र वर्मा व्याख्याता ने किया