Saturday, November 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़राधे-राधे कहने पर नर्सरी पढ़ने वाली बच्ची की पिटाई! Durg मदर-टेरेसा इंग्लिश...

राधे-राधे कहने पर नर्सरी पढ़ने वाली बच्ची की पिटाई! Durg मदर-टेरेसा इंग्लिश स्कूल का मामला. प्रिंसिपल अरेस्ट..

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां पर अभिवादन के लिए ‘राधे-राधे’ कहने पर एक स्कूल प्राचार्य ने नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की छात्रा को ना सिर्फ पीटा, बल्कि उसके मुंह पर भी टेप चिपका दिया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला प्राचार्य ईला ईवन कोल्विन को गिरफ्तार कर लिया।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कथित रूप से राधे-राधे कहने पर मदर टेरेसा स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े 3 साल की मासूम छात्रा को पीटने और उसके मुंह पर टेप चिपकाने का मामला सामने आया है दुर्ग जिले के मदर टेरेसा स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली मासूम बच्ची का जिसने स्कूल में घर जाने के बाद पेरेंट्स को पूरी बात बताई बच्ची के हाथ में मारपीट के निशान भी थे जिसके बाद परिजनों ने सीधे नंदिनी नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई ‌‌।

मीडियम मिशनरी स्कूल बगरूमार्ग गांव में संचालित है परिजनों का आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल इला एवं कॉल सी ने बच्चों के राधे-राधे कहने पर उनके मुंह पर 15 मिनट तक के लगाए रखा और उसे मारा शिकायत के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।

बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने बताया की उसकी बेटी गर्वित यादव बंगरुमार गांव के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ती है. बच्ची रोज की तरह बुधवार को स्कूल गई थी बच्चों को सिखाएं हिंदू परंपरा के अनुसार उसने राधे-राधे बोलकर अभिवादन किया.. इस पर प्रिंसिपल नाराज हो गई और बच्ची के मुंह पर टेप चिपका दिया.बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं. पिता ने बताया कि जब बेटी स्कूल से घर आई तो वह चुपचाप सो गई उठने के बाद जब उसने पूछा कि क्या हुआ तो उसने सारी बात बताई मैडम ने बताया था की बच्ची पढ़ती नहीं है इसलिए टेप लगा दिया था।बाद में बच्ची के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है और बच्ची को मुलाहजे के लिए अस्पताल भेजा गया  रिपोर्ट में स्कूल की बच्ची के हाथ में चोट के निशान मिले हैं

गाव की सरपंच ने कहा बच्ची ने बताया जब मैं राधे-राधे बोली तो स्कूल की मिस ने मेरे मुंह पर टेप लगा दिया, एक्टिव पैसा लगाया दूसरा वैसा काफी देर तक ऐसे ही रखा जब मैं बोल नहीं पाई तो मुझे मारा और मिस जोर-जोर से चिल्ला के बात कर रही थी।

दामिनी साहू सरपंच

उधर जब बजरंग दल को जानकारी मिली तो बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले पुलिस का कहना है प्रिंसिपल ने पूछने पर बताया की बच्ची ने जवाब नहीं दिया तो उसने बच्ची के हाथ पर मारा परिजनो की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है ,जांच के बाद बयाँ के आधार पर और धाराए बढाईजाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments