तिल्दा नेवरा-जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में गुरुवार को खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड तिल्दा द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायखेड़ा में राष्ट्रीय नशा मुक्ति हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खंड स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा के डॉक्टरों की टीम द्वारा विद्यार्थियों के दांतो की जांच की गई। साथ ही साथ तंबाकू जनित उत्पादों के सेवन से बचने का सलाह दी गई
आदिल दंत चिकित्सक डॉ साजिया ने बताया कि तंबाकू के इस्तेमाल से भारत में हर साल 50 लाख लोगों की मौत हो जाती है ।अगर इसी प्रकार तंबाकू जनित उत्पादों का प्रयोग होता रहा तो 2030 तक मौतों का आंकड़ा एक करोड़ से भी ऊपर हो जाएगा ।कैंसर की वजह है तंबाकू जिसमें पुरुषों में 50% और महिलाओं में 25% है। छत्तीसगढ़ में 65 हजार कैंसर पीड़ित मरीज है उनमें से 28 हजार कैंसर पीड़ित मरीज तंबाकू के सेवन के कारण हैं। छत्तीसगढ़ में 16% छात्र तंबाकू का सेवन करते हैं। तंबाकू उत्पादों से व्यक्ति में भूख न लगना ,अधिक लार व कफ बनना ,प्रति मिनट दिल की धड़कन 10 से 20 बार बढ़ जाना, बेचैनी आ जाना ,ज्यादा पसीना आना ,उल्टी दस्त होना, सिर दर्द होना आदि लक्षण पाए जाते हैं तंबाकू छोड़ने के उपाय में दृढ़ इच्छाशक्ति साथ ही साथ स्वयं पर विश्वास करना ,दालचीनी चबाना, फल और सब्जियां अधिक से अधिक खाना ,लोंग या सौंफ खाना, विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ का उपभोग करना है।
इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को डॉक्टर किशोर मनहरे दंत सहायक ,अनिल नेताम काउंसलर पिंकी धृतलहरे फिजियोथैरेपिस्ट, सुनील लाल, प्रभारी प्राचार्य गजेंद्र कुमार वर्मा , जितेंद्र वर्मा व्याख्याता,टी आर वर्मा ,वेंकटेश वर्मा ,टी पी नायक, ज्योति कश्यप, निक्की अग्रवाल,नीलम वर्मा,मोती सिंह ध्रुव,सरिता वर्मा,अन्नु वर्मा, सहित शिक्षक, शिक्षिकाए, तथा विधार्थी उपस्थित थे।