Saturday, July 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़ में मरीन ड्राइव बनाने 15 घर तोड़े गए , महिलाओं-पुलिस में...

रायगढ़ में मरीन ड्राइव बनाने 15 घर तोड़े गए , महिलाओं-पुलिस में झड़प.कार्रवाई लगातार जारी रहेगी- एसडीएम,

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में केलो नदी के किनारे कायाघाट क्षेत्र में मरीन ड्राइव निर्माण के लिए की जा रही तोड़फोड़ पर बवाल हो  गया है हलाकि पहले राउंड में 20 घरों को तोड़ा जा रहा है। इसके बाद 100 घरों को तोड़ा जाएगा। ऐसे में क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित है..।तोड़ फोड़ के दौरान  महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोक लिया। जहां दोनों के बीच झड़प हो गई।घरो को तोड़े जाने को लेकर सियासत भी गरमा गई है ..

शनिवार सुबह कार्रवाई के दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई। - Dainik Bhaskar

रायगढ़ में केलो नदी के किनारे कायाघाट क्षेत्र में मरीन ड्राइव निर्माण के लिए की जा रही तोड़फोड़ पर बवाल हो गया है  बताया जाता है  नगर निगम ने कायाघाट के 295 लोगों को नोटिस दिया था। शुक्रवार की रात में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने इसके विरोध में कलेक्टर बंगले का घेराव कर दिया था।

विस्थापित महिलाओ के मुताबिक शुक्रवार रात  9.30 बजे उन्हें नोटिस थमाकर कहा गया कि शनिवार सुबह 8 बजे तक घर खाली कर दो..। और आज तोड़फोड़ शुरू कर दी गई..सुबह ।चार जेसीबी और दो पोकलेन तोड़फोड़ करने पहुंच गए   और तोड़ फोड़ शुरू कर दी अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प हो गई।बाद में सहमे लोग घरों अपना सामान निकाल कर ले जाने लगे ।

सुबह से सभी भूखे-प्यासे हैं,,। कार्रवाई से नाराज प्रभावित लोगों और स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर नारेबाजी भी की।इस दौरान मौके पर पहुंचे एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि सभी प्रभावितों को घर के बदले घर और जमीन के बदले जमीन दी जाएगी। तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए और वापस लौटे।अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सियासत भी तेज हो गई है ,,डिप्टी सीएम अरुण साव ने रायगढ़ में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को सही ठहराया है। उनके मुताबिक सरकारी जमीनों पर कब्जा था जिसे हटाया जा रहा है।..अतिक्रमण से लोगों को परेशानी होती है, ऐसे में जहां भी अतिक्रमण होता है वहां प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करती है।

वाईसदूसरी तरफ PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने  रायगढ़ में अतिक्रमण की कार्रवाई पर कहा कि अपराधियों के घरों को छोड़कर गरीबों के घरों को तोड़ा जा रहा है।….भाजपा एक तरफ खुद को गरीबों का हितैषी बताती है वहीं शाम को नोटिस देकर तड़के गरीबों काे मकानों में तोड़फोड़ करा रही है।

उधर प्रभावित लोगों के साथ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मंत्री ओपी चौधरी के बंगला के बाहर जमकर नारेबाजी की।इस दौरान एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी को समझाइश दी गई कि सभी को घर के बदले घर और जमीन के बदले जमीन दी जाएगी। तब प्रदर्शनकारी वापस लौटे।बता दें कि मंगलवार को मकान तोड़ जाने का नोटिस मिलने के कुछ देर बाद मोहल्ले की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि, घर टूटने का सदमा सह नहीं सकी और उसकी मौत हो गई।

. मंत्री ओपी चौधरी ने कायाघाट में बनने वाले मरीन ड्राइव के विस्थापितों को सीएसआर फंड से राशि देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हर घर के वयस्क को आवास देनें का लाभ दिया जाएगा।प्रभावितों को अपने मकान के लिए 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। 100 प्रभावितों के लिए कुल 75 लाख की राशि सीएसआर मद से दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments