Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में ई-रिक्शा में घूम-घूमकर मोबाइल लूटने वाले, नाबालिग सहित 3 लुटेरे...

रायपुर में ई-रिक्शा में घूम-घूमकर मोबाइल लूटने वाले, नाबालिग सहित 3 लुटेरे गिरफ्तार

रायपुर में नवरात्रि में काली मंदिर का दर्शन करने आए मामा-भांजा से मोबाइल लूट के आरोपी एक नाबालिग समेत 3 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये ई-रिक्शा में सवार होकर लूट के लिए शिकार खोजते थे। फिर मौका मिलते ही एक नाबालिग लड़के को सामने वाले के पर्स या मोबाइल पर झपट्टा मारने के लिए भेज देते। काम पूरा होते ही सभी ई-रिक्शा में बैठकर फरार हो जाते थे।

इन आरोपियों ने शहर के 4 अलग-अलग इलाकों में पर्स और मोबाइल लूट को अंजाम दिया है। लुटेरों ने पुलिस को बताया कि वे भीड़-भाड़ वाले इलाकों को टारगेट करते थे। इसके लिए उन्होंने ई-रिक्शा रखा था। जिससे वह शहर भर में घूमते रहते थे।

लुटेरों ने 16 अप्रैल को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया। रानीतराई पाटन के रहने वाले देवेंद्र कुमार साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वे पेशे से किसान है। मंगलवार की शाम साढ़े 7 बजे के करीब वो सिविल लाइन स्थित काली मंदिर पहुंचा।

उसने भांजे के साथ काली मंदिर में पूजा पाठ की फिर वह नीचे सड़क पर आया। तभी तीन लुटेरे वहां पर आए और उन्होंने उससे मोबाइल छीन लिया। फिर वे ई-रिक्शा में बैठकर फरार हो गए।

इनके पास से 4 मोबाइल फोन और पर्स बरामद किया गया है।

इस लूट के बाद जब देवेंद्र ने आसपास पता किया तो टिकरापारा के रहने वाले शशि प्रकाश साहू के साथ भी लूट की घटना का पता चला। लुटेरे शशि प्रकाश का भी पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने 3 लुटेरों अनिकेत बेहरा, मन हरपाल और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 4 मोबाइल फोन और पर्स बरामद किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments