Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में उड़ीसा के कारोबारी की किडनैपिंग अफवाह:पुलिस वाले ही उठा ले...

रायपुर में उड़ीसा के कारोबारी की किडनैपिंग अफवाह:पुलिस वाले ही उठा ले गए, नाकेबंदी कर रोका

रायपुर-राजधानी रायपुर में ओडिशा के एक व्यापारी के किडनैपिंग की बात अफवाह निकली। दरअसल गोविंद अग्रवाल अपने परिवार के साथ पंडरी में शॉपिंग के लिए पहुंचा था। शुक्रवार रात जब वह शॉपिंग कर बाहर निकल रहा था तभी कुछ लोग उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए।

परिजनों को लगा कि किसी ने व्यापारी का किडनैप कर लिया है। तो उन्होंने थाने में शिकायत की। जिसके बाद SSP समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। कई जगहों में नाकेबंदी भी कर दी गई। जांच में पता चला कि व्यापारी को ले जाने वाले ओडिसा के ही पुलिसकर्मी थे।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। श्री शिवम शोरुम के बाहर ये पूरी वारदात हुई। पुलिस के मुताबिक, गोविंद अग्रवाल ठगी और मारपीट जैसे मामलो में संदिग्ध है। जिसकी जांच के लिए झारसुगुड़ा पुलिस की टीम उन्हें उठा ले गई थी।

किडनैपिंग की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस एक्शन में आ गई और फौरन CCTV के आधार पर गाड़ी नंबर निकालकर आसपास के जिलों में भी नाकेबंदी के लिए कहा गया। घटनास्थल पर व्यापारी के परिवार वाले लगातार पैनिक हो रहे थे। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी थी।

इस दौरान सूचना आईं कि महासमुंद के पटेवा पुलिस ने नाकेबंदी में चार पहिया वाहन को रोक लिया। गाड़ी के अंदर व्यापारी समेत अन्य लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।

जब गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि है ये ओडिसा के झारसुगुड़ा के पुलिस कर्मी है। जिन्हें अब तक किडनैपर बताया जा रहा था वह खुद पुलिस कर्मी निकले। जो सिविल ड्रेस पहन कर आए हुए थे।

स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि कारोबारी गोविंद अग्रवाल के ऊपर ठगी मारपीट जैसे मामलों के आरोप लगे है, इस मामले में ओडिसा में अपराध दर्ज हुआ है। जिसके बाद से पुलिस इस संदिग्ध की तलाश कर रही थी।

ओडिसा पुलिस ने रायपुर में ट्रेस करके गोविंद को पकड़ लिया। लेकिन उन्होंने रायपुर के स्थानीय थाने को सूचना नहीं दी। जिस वजह से परिवार समेत अन्य लोगों को परेशान होना पड़ा। इस मामले में परिवार के लोगों का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments