Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में नशे के कारोबार में जुड़ी हुस्न की परियां...VIP नाइट पार्टियों...

रायपुर में नशे के कारोबार में जुड़ी हुस्न की परियां…VIP नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई

छत्तीसगढ़ में ड्रग्स का जाल.. विदेश से जुड़े तार.

ड्रग्स की डील…राते रंगीन..लेडी पैडलर!

हाई प्रोफाइल पार्टीया.. नाइट पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई.

नशे के कारोबार में जुड़ी हुस्न की परियां.और रगों में दौड़ता नशा

रायपुर-छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी केस में रायपुर की एक इंटीरियर डिजाइनर युवती गिरफ्तार हुई है। युवती उस गिरोह का हिस्सा थी,जो क्लब, पब, फार्महाउस समेत अन्य जगहों पर होने वाली नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई कर राते रंगीन करता था। यह नशीला पदार्थ मुंबई, दिल्ली और पंजाब से लाया जाता था।

रायपुरपुलिस ने ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है ये तस्कर अफगानिस्तान,,पाकिस्तान  मुंबई, दिल्ली और पंजाबसे ड्रग्स लाकर बेचते थे. पुलिस ने एक हफ्ते पहले देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से ड्रग्स (MDMA) मिला था ।पूछताछ में एक युवती का नाम भी सामने आया था.

आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस कटोरा तालाब निवासी नव्या मलिक की तलाश कर रही थी। इस बीच उसका लोकेशन मुंबई मिला,पुलिस ने नव्या को मुबई में जाकर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, ड्रग्स सप्लाय का रैपर और 2 मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस ने युवती के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

उधर पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस पूछताछ की, तो हरियाणा के हिसार में रहने वाले  मोनू ने ड्रग्स को दिल्ली से रायपुर लाने की बात को स्वीकार करते बताया कि रायपुर में रहने वाले हर्ष आहूजा और दीप धनोरिया को उपलब्ध करता । इस दौरान हर्ष आहूजा और दीप धनोरिया ने नव्या मिलक की डिमांड पर ड्रग्स रायपुर लाना बताया।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ड्रग्स (MDMA) कुल 27.58 ग्राम, एक सोनेट कार और 85,300 रुपए कैश, तौल मशीन और 5 मोबाइल सहित 20 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया था।

पुलिस के मुताबिक नव्या मलिक (30) इंटीरियर डिजाइनर है। साथ ही वह फैशन डिजाइनिंग भी करने लगी थी ।नव्या अक्सर  फैशन शो और नाइट पार्टियों में जाती थी। इसी दौरान उसे ड्रग्स की लत लगी। फिर वह बड़े पैडलर्स के संपर्क में आई। उसने पैसा कमाने के लिए तस्करी शुरू कर दी। पहले दिल्ली से ड्रग्स मंगाती थी। फिर वह पंजाब, हरियाणा और मुंबई के तस्करों से ड्रग्स मंगाने लगी। इसमें MDMA और हेरोइन शामिल है।पुलिस को नव्या मलिक से 36 से ज्यादा लोगों का चैट भी मिला है।.जिसमे पता चला है की नव्या के संपर्क में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी थे।

आपको बता दे इसके पहले पुलिस ने एक महिला पेडलर हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी को भी गिरफ्तार किया था .पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही के बाद से स्पष्ट हो गया कि छत्तीसगढ़ में नशे की तस्करी का काम तेजी से हो रही है। इस बात की भी चर्चा है कि इस नशे के धंधे में कई सफेद पोश भी शामिल है। फिलहाल पुलिस तस्करों को पकड़ने में जुटी हुई है।

एसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह का कहना है कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ नशे के सौदागरों को पकड़ने में लगी हुई है.और पुलिस को कामयाबी भी मिली है. अब तक चार ग्रुप के 44 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।उनके पास से 2 करोड़ 11 लाख रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments