Saturday, July 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में पटवारी पति से 70 लाख वसूली...2.5 करोड़ मांगे,कांग्रेस नेता हसन...

रायपुर में पटवारी पति से 70 लाख वसूली…2.5 करोड़ मांगे,कांग्रेस नेता हसन आबदी गिरफ्तार

रायपुर]छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कांग्रेसी नेता ने रिश्वत के केस में फंसाने की धमकी देकर महिला पटवारी के पति से 70 लाख रुपए ले लिए जाने का मामला सामने आया है, आरोप यह भी है कि नेता ने 3500 वर्ग फुट की जमीन भी अपने  रिश्तेदार के नाम करवाई है।रायपुर पुलिस ने आरोपी हसन आबदी को गिरफ्तार कर लिया है..

पुलिस ने बताया कि देवपुरी निवासी राजेश सोनी का रियल एस्टेट का कारोबार है। उनकी पत्नी सारिका सोनी पटवारी हैं। पिछले कई माह से कांग्रेसी नेता हसन आबिदी उन्हें परेशान कर रहा है..। हसन ACB-EOW में पहुंच बताकर उनकी पत्नी को फर्जी घूस के केस में फंसाने की धमकी लगातार धमकी गे रहा  था।

17 जून को हसन ने फोन कर एक सप्ताह में 2.5 करोड़ रुपए देने की मांग की थी और रकम नहीं देने पर उनकी पत्नी को झूठे केस में फंसाकर सरकारी नौकरी से निकलवाने और जेल भिजवाने की धमकी दी थी।कारोबारी राजेश सोनी ने बताया कि आरोपी ने उसे और उनकी शासकीय कर्मचारी पत्नी को फर्जी घूस के केस में फंसाने की धमकी देकर फरवरी 2025 से अब तक करीब 70 लाख रुपए वसूल लिए है । इतना ही नहीं, उसने सिमरन सिटी भाठागांव में 3500 वर्गफुट की जमीन भी दान पत्र के जरिए अपने परिचित के नाम रजिस्ट्री करवा ली।

राजेश ने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी को धमकी देकर कहा कि उनकी पत्नी सारिका के खिलाफ विवेक नाम के व्यक्ति ने भ्रष्टाचार की शिकायत ACB-EOW में की है। पटवारियों के खिलाफ एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है। उनकी पत्नी को भी ट्रैप किया जाएगा।

उस दौरान राजेश ने कहा कि उनकी पत्नी इस तरह के किसी काम में नहीं रहती, शिकायत झूठी है। तब हसन ने कहा कि यह जांच में पता चलेगा। उनके घर पर छापेमारी की जाएगी। इस शिकायत को ईडी और सीबीआई को भी फॉरवर्ड किया जाएगा। इस धमकी से राजेश डर गए और उसने हसन को पैसे भी दे दिए।राजेश की शिकायत पर टिकरापारा थाने की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घर पर छापेमारी की है, जहां जांच चल रही है। शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी के दस्तावेज, कैश, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल जब्त किए गए हैं।

हसन आबिदी कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है। वह खुद की बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ पहुंच होना बताता है। आरोपी हसन के सोशल मीडिया पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ फोटो भी है, जो अब वायरल हो रही है।।जानकारी के मुताबिक हसन आबिदी ने अलग-अलग विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों से वसूली की है। बियुरो रिपोर्ट VCN टाइम्स रायपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments