IPL 2025 के फाइनल को लेकर तिल्दा शहर में जबरदस्त उत्साह है. RCB और पंजाब किंग्स के समर्थक अपनी-अपनी टीमों के समर्थन में सोशल मीडिया से लेकर मोहल्लों तक सक्रिय हैं.
तिल्दा नेवरा. आईपीएल 2025 के फाइनल मैच को लेकर तिल्दा में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.क्रिकेट प्रेमियों में टीमों को लेकर न केवल जुनून है, बल्कि अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों के समर्थन में लोग सोशल मीडिया से लेकर चौपालों तक चर्चा कर रहे हैं. फाइनल मुकाबले को लेकर तिल्दा के विभिन्न इलाकों में रहने वाले युवाओं ने अपनी राय साझा की, जिसमें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के समर्थक आमने-सामने नजर आए.
पंजाब किंग्स के फैन को पूरी उम्मीद
तिल्दा सिन्धी कैम्प निवासी विकास कोटवानी ने कहा कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला बेहद शानदार होने वाला है. “मेरी पूरी उम्मीद है कि पंजाब किंग्स इस बार इतिहास रचने वाली है. मैं पंजाब से हूं, इसलिए इस टीम से मेरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं,” आयुषने कहा कि पिछले मुकाबले में पंजाब ने मुंबई इंडियन्स जैसी मजबूत टीम को जिस अंदाज में हराया, वह प्रशंसनीय है. “मुंबई का घमंड तोड़ दिया पंजाब ने यही जज्बा अगर फाइनल में भी रहा, तो जीत तय है” आयुष हरिरामानी ने कहा कि वे यह ऐतिहासिक मैच अपने छोटे से परिवार के साथ घर पर ही देखेंगे.
सट्टेबाजी की ओर इशारा करते हुए बोले गौतम
नेवरा निवासी ओम मिश्रा ने आईपीएल के मैचों में सट्टेबाजी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा,पलड़ा हमेशा सट्टेबाजों का भारी रहता है.कई बार जो टीम जीतने की ओर बढ़ रही होती है,वह अचानक हार जाती है. हालांकि उन्होंने माहौल, लकी नंबर और फैंस की ऊर्जा को देखते हुए यह अनुमान लगाया कि इस बार बेंगलुरु यानी विराट कोहली की टीम विजयी हो सकती है.

