रायपुर के टिकरापारा इलाके में पुलिस ने एक बांग्लादेशी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। जो चोरी-छिपे भारत में रह रहा था। यह पति-पत्नी अंडा का ठेला लगाकर सालों से रायपुर में निवास कर रहे थे। पुलिस ने दंपती के पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस कुछ देर बाद खुलासा करेगी।
जानकारी के अनुसार, यह दंपती अपने बच्चे के साथ धर्मनगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था और अंडा ठेला लगाकर जीवनयापन कर रहा था। आरोपियों में मो. दिलावर (49) उसकी पत्नी परवीन बेगम (45) और एक नाबालिग बच्चा शामिल है। पूछताछ में पता चला कि यह परिवार बांग्लादेश के मुख्तारपुर थाना, मुंशीगंज का मूल निवासी है। आशंका है कि उन्होंने भारत में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए थे।
पुलिस ने जब दस्तावेजों की जांच की तो उनमें कई गड़बड़ियां पाई गई। टिकरापारा थाना पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनका संपर्क किसी संदिग्ध नेटवर्क या गुट से तो नहीं है। इस कार्रवाई के बाद अन्य अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की भी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले का खुलासा जल्द करेगी।