रायपुर के काली माता वार्ड में एक महिला ने बीएलओ से मारपीट और गाली-गलौज की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, महिला बीएलओ से एसआईआर फॉर्म घर पहुंचाने की मांग कर रही थी। फॉर्म मिलने में देरी होने पर महिला ने पहले गाली-गलौज की और फिर हाथापाई पर उतर आई।
इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है और लोगों ने महिला के व्यवहार की निंदा की है। फिलहाल अब तक इस मामले में कही शिकायत नहीं की गई है।मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिकारियों से अभद्रता और मारपीट की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी रायपुर के महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड में बीएलओ अधिकारी ने भाजपा पार्षद पर धमकी देने का आरोप लगाया था।
मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत हुई इस पिछली घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें बीएलओ अधिकारी अपने सीनियर अधिकारी से फोन पर रोते हुए शिकायत करती नजर आई थी।

