
रायपुर। राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का लगातार रायपुर आना शुरू हो गया है। चूंकि पहली बार इतनी बड़ी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ को मिली है इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी अपनी पूरी टीम के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने में जुट गए हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंचे। मीडिया से चर्चा में वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, महासचिव तारिक अनवर छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा पहुंचे हैं। सभी लोग कांग्रेस के 85वां महाधिवेशन स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने नवा रायपुर जाएंगे। महाधिवेशन के लिए चल रहे तैयारियों की समीक्षा बैठक होगी। पश्चात राष्ट्रीय नेता वापस दिल्ली लौट जाएंगे।