रायपुर। बस कुछ ही देर में श्रीराम बिजेनस पार्क में रैपर सिंगर हनी सिंग की लाइव प्रस्तुति होगी। इसके लिए टिकट पहले से ही आनलाइन बुक कराए जा चुके हैं। रायपुर के युवाओं में हनी सिंह के गानों को लेकर एक अलग ही दीवानगी है।
आयोजकों ने रैप गायक हनी सिंह के लाइव प्रस्तुति के लिए पूरी तैयारी पुख्ता होने का दावा किया है।
वहीं हनी सिंह के कार्यक्रम का शिवसेना ने विरोध कर दिया है। विधानसभा थाना में ज्ञापन देकर शिकायत की है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा, इस तरह के कार्यक्रम में अश्लील गतिविधियां होती है। इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि गानों में फुहड़ता सामने आने पर कार्यक्रम को बीच में रोका जाएगा। जिसे देखते हुए पुलिस व निजी बाउंसर की भी सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था की गई है।