रांची;रांची में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत हासिल की. टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता था और पहले गेंदबाजी चुनी थी. भारत ने कोहली के शतक के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने 350 रनों का लक्ष्य रखा था.इसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 332 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि हर्षित राणा को 3 सफलता मिली. वहीं, अर्शदीप सिंह को भी दो विकेट मिला. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला.
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में ये वनडेसीरीज भारत के लिए और अहम हो गई थी.
350 रनों के जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी के दूसरे और अपने खाते के पहले ही ओवर में हर्षित राणा ने साउथ अफ्रीका को दो बड़ेझटके दिए. पहले रयान रिकल्टन आउट हुए इसके बाद इसी ओवर में क्विंटन डिकॉक भी आउट हो गए. तब साउथ अफ्रीका स्कोर 7 रन था. इसके बाद 5वें ओवर में मार्करम भीअर्शदीप का शिकार बने. इसके बाद जोर्जी और मैथ्यू में शानदार साझेदारी हुई. लेकिन 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने जोर्जी का विकेट झटका.इसके बाद ब्रेविस ने अच्छी पारी खेली. लेकिन 22वें ओवर में हर्षित राणा ने उन्हें पवेलियन भेजा. ब्रेविस के बल्ले से 37 रन आए.
लेकिन इसके बाद जानसेन और ब्रिट्जके के बीच शानदार 97 साझेदारी हुई. जानसेन ने केवल 26 गेंदों में फिफ्टी लगाई. लेकिन 33वें ओवर में कुलदीप ने ये साझेदारी तोड़ी और जानसेन को चलता किया. जानसेन ने 39 गेंद में 70 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में जानसेन ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी ओवर में कुलदीप ने ब्रिट्जके को भी आउट किया. ब्रिट्जके ने 72 रन बनाए. इसके बाद 40वें ओवर में फिर कुलदीप ने विकेट झटका और सुब्रायन को चलताकिया. सूब्रायन के बल्ले से केवल 17 रन आए. लेकिन इसके बाद बर्गर और बोस में कमाल की साझेदारी हुई. लेकिन 47वें ओवर में अर्शदीप ने बर्गर को आउट किया और मैच भारत की ओर मोड़ दिया. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 18 रनों की दरकार थी. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने बॉस का विकेट झटक लिया. इसी के साथ साउथअफ्रीका की टीम 332 रनों पर सिमट गई. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
ऐसे रही भारत की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. चौथे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल अपना विकेट गंवा बैठे. यशस्वी के बल्ले से 18 रन आए. चौथे ही ओवर में रोहित शर्मा का एक भी छूटा. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई. 10 ओवर के बादभारत का स्कोर 80 के पार था. 14वें ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया. विराट कोहली ने 39 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की वो भी छक्के के साथ. वहीं, रोहित ने 43 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इस मुकाबले में रोहित शर्मा शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ दिए.
रोहित-विराट के बीच 136 रनों की साझेदारी हुई. भारत को दूसरा झटका 22वें ओवर में लगा जब रोहित 51 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. 27वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा जब ऋतुराज 8 रन बनाकर आउट हुए. 31 वें ओवर में भारत को चौथा झटका लगा जब वाशिंगटन सुंदर13 रन बनाकर आउट हुए. 38वें ओवर में कोहली ने अपना शतक लगाया. कोहली ने 102 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. कोहली ने 11 चौके और सात छक्के की मदद से 120 गेंदों पर 135 रन बनाए. कोहली का विकेट नांद्रे बर्गर ने लिया. इसके बाद के एल राहुल ने 60 रनों की पारी खेली. जिसके दम पर भारत ने 350…
रांची वनडे में भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.
भारत-साउथ अफ्रीका (H2H)
कुल ओडीआई मैच: 95
भारत ने जीते: 41
साउथ अफ्रीका ने जीते: 51
बेनतीजा: 3

