Tuesday, November 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़ललित वल्लभ की भागवत कथा 14 से. जोर-शोर से की जा रही...

ललित वल्लभ की भागवत कथा 14 से. जोर-शोर से की जा रही है तैयारी,,108 यजमान जोड़ों के साथ भागवत पोथी के साथ बैठेंगे पूजा में..

तिल्दा नेवरा -श्रीमद् भागवत कथा परिवार तिल्दा नेवरा के तत्वाधान में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित भागवत कथा में श्री धामवृंदावन के रसिक भागवताचार्य ललित वल्लभ नागर्च,श्रोताओं को कथा का रसपान कराएंगे.। कथा के साथ 108 यजमान जोड़े में भागवत पोथी के साथ पूजा में बैठेंगे.. सभी 108 जोड़ों को 108 पंडित विधि विधान के साथ पूजा संपन्न कराएंगे।

शहर में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है.. आयोजक मंडल के संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल ने बताया कि कथा का आयोजन दशहरा मैदान हाई स्कूल ग्राउंड नेवरा में किया जा रहा है जिसकी तैयारी चल रही है..उन्होंने बताया कि कथा के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जिसमें 10 हजार श्रोता बैठकर कथा का रसपान कर सकेंगे.. रिंकू अग्रवाल,आनंद शर्मा.. ने बताया कि पंडाल में  डेकोरेशन के लिए दुर्ग से लाइट मंगाई गई है … साउंड के लिए आभा साउंड रायपुर को तय किया गया है। भागवत कथा के साथ भागवत पोथी के साथ बैठने वाले जोड़ों में विधायक प्रमोद शर्मा, बलौदा बाजार,विधायक आशीष छाबड़ा बेमेतरा. छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी के साथ छत्तीसगढ के रायगढ़ बलोदाबाजार, राजनांदगांव, बेमेतरा अंबिकापुर, दुर्ग ,आदि जिलों के साथ महाराष्ट्र और गुजरात से भी जजमानो के जोड़े शामिल होंगे। आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने के लिए श्रीमद् भागवत कथा परिवार तिल्दा नेवरा के द्वारा खुलकर सहयोग किया जा रहा है। भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5बजे तक चलेगी। कथा शुभारंभ के पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी.. निलिम्प अग्रवाल ने बताया कि बाहर से जो यजमानो के रहने और खाने पीने की व्यवस्था भागवत कथा परिवार की ओर से की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments