Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़लोकसभा सांसद विजय बघेल ने किया. पांच राज्यों की 8 महिला पत्रकारों...

लोकसभा सांसद विजय बघेल ने किया. पांच राज्यों की 8 महिला पत्रकारों को सम्मानित

छत्तीसगढ़ की तीन महिला पत्रकार हुए सम्मानित,रायपुर की ममता लांजेवार और रायगढ़ की सिमरन को मिला सम्मान

भिलाई-भिलाई के सेक्टर-वन स्थित नेहरू कल्चरल हाउस सभागार में आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,इस अवसर पर देश के पांच राज्यों की आठ महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया। दुर्ग सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य वैशाली नगर विधायक रिंकेश सेन के विशेष आतिथ्य,में सपन्न इस गरिमामयी सम्मान समारोह की अध्यक्षता छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ इकबाल ने की ।

कार्यकम का शुभारभ स्व.मुकेशचंद्र माथुर के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया,सर्वप्रथम  स्थानीय कलाकारों ने महा गायक मुकेश को श्रद्धांजलि देते हुए गीतों के नग़में पेश किए,जिसके बाद मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ इकबाल.विधायक रिंकेश सेन के हाथों सभी महिला पत्रकारों को का सम्मान कर स्मृति चिन्ह के रूप में मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र,शॉल,श्रीफल,चांदी के सिक्के और अन्य उपहार प्रदान किए गए।इस मौके पर सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी रजनी बघेल विशेष रूप से मंच पर उपस्थित थी,

गौरतलब है कि भिलाई नेहरू कल्चरल हाउस सभागार में 22 वर्षों से “यादें मुकेश की” का कार्यक्रम  इस्पात नगरी भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार बीडी निज़ामी एवं उनके कर्मठ साथियों की टीम से सुसज्जित मीडिया ग्रुप (भिलाई-दुर्ग) एवं एसआरजी (भिलाई इस्पात संयंत्र) की संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है.और इसी दिन मंच से आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित कर पत्रकारो का सम्मान किया जाता है जाता है,यह प्रतिष्ठा सूचक सम्मान प्रदान करने का सिलसिला वर्ष 2013 से निरंतर जारी है। वर्ष-2024 के 12 वें वर्ष में छत्तीसगढ़ सहित देश के 5 राज्यों (छत्तीसगढ़, आसाम, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं ओडिशा) की 8 चुनिंदा महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

चार राज्यों से इन्हें मिला सम्मान -आशा इक़बाल महिला पत्रकार सम्मान-2024 में महाराष्ट्र राज्य के नागपुर से राजश्री राव यादव ,आसाम राज्य के गुहावटी से मिम सुल्ताना अहमद ,मध्यप्रदेश के सिबानी से किरण दिनेश जैन, ओडिशा के कोरापुट से मंजुला पटनायक,ओडिशा के गंजाम से बिजयालक्ष्मी महानकुड को सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ से तीन महिला पत्रकार हुईं सम्मानित:-इसी तरह छत्तीसगढ़ से तीन महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिसमें रायपुर से ममता लांजेवार और डॉ रत्ना पांडेय के साथ ही रायगढ़ से सिमरन पन्गरे को सम्मानित किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments