Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़वादा किया था दुल्हन बनाऊंगा...`अर्थी पर पड़ी गर्लफ्रेंड की डेडबॉडी से मंगेतर...

वादा किया था दुल्हन बनाऊंगा…`अर्थी पर पड़ी गर्लफ्रेंड की डेडबॉडी से मंगेतर ने रचाई शादी, महराजगंज में लैला-मजनू जैसा इश्क!

महाराजगंज -महाराजगंज में एक प्रेमी ने अपनी मर चुकी प्रेमिका के शव के साथ शादी कर ली. विवाह कराने आये पंडित जी ने उदास मन से मंत्र पढ़ शादी को सम्पन्न कराया. इस दौरान लड़की के परिजन रोते बिलखते रहे

-उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने अपनी मर चुकी प्रेमिका के शव के साथ शादी कर ली. विवाह कराने आये पंडित जी ने उदास मन से मंत्र पढ़ शादी को सम्पन्न कराया. वहीं मंगलगीत गाने की जगह महिलाए रो रही थीं. हर आंख से आंसू बह रहे थे. जिले के इतिहास.में यह पहली ऐसी घटना बताई जा रही है जिसमें शव के साथ शादी हो रही थी

वाईस-दरअसल, निचलौल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में युवक अपनी दुकान डाल कर अपना रोजगार कर रहा था. इसी बीच मकान मालिक की लड़की से ही उसे प्यार हो गया. बात आगे बढ़ी तो परिजनों ने पहले इंकार किया लेकिन दोनों के जिद्द के आगे उन्हें झुकना पड़ा और शादी के लिए सहमत हो गए. दोनों एक दूसरे से शादी कर गृहस्थी बसाने के सपने देख रहे थे. तभी किसी बात को लेकर युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से युवती के परिवार में कोहराम मच गया.

प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही प्रेमी बदहवास हो गया और प्रेमिका के घर पहुंचा. यहां उसने कहा कि वचन दिया था कि तुम्हें अपनी दुल्हन बनाऊंगा. साथ रहने का वादा भले ही पूरा नहीं हो पाया लेकिन इसकी अर्थी सुहागन के रूप में ही उठेगी. उसने प्रेमिका के शव से ही शादी करने का प्रस्ताव दिया. कुछ देर के लिए सभी लोग स्तब्ध हो गए लेकिन दोनों के प्रेम को देखते हुए रोते बिलखते परिजनों ने शव से शादी के लिए रजामंदी दे दी. अंतिम संस्कार के लिएबुलाए गए पंडित जी शादी का मंत्र पढ़ने लगे. शव के साथ हो रही शादी में मंगल गीत की जगह महिलाएं बिलख रही थी मौके पर उमड़ी भीड़ के आंखों से आंसू के सैलाब बह रहे थे. वैदिक मंत्रों के बीच प्रेमी ने प्रेमिका की शव से शादी की. उसकी मांग में सिंदूर भरा.  युवती की अर्थी सुहागन के रूप में उठी. इसके बाद प्रेमी ने पति के रूप में मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया.

निचलौल, थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि एक लड़की द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. शव का  पोस्टमार्टमकराकर  परिवार को सौंप दिया गया. बाद में एक प्रेमी ने अपनी मर चुकी प्रेमिका के शव के साथ शादी कर ली. इस शादी का तेजी से वीडियो वायरल हो र

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments