Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़विजय शर्मा बोले- अकबर कर रहे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग:बीजेपी प्रत्याशी ने...

विजय शर्मा बोले- अकबर कर रहे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग:बीजेपी प्रत्याशी ने मतदाता सूची पर भी उठाए सवाल, ग्रामीणों को धमकाने का भी आरोप

शुक्रवार को कवर्धा के भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि, मोहम्मद अकबर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं। विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ वीडियो क्लिप दिखाते हुए ये आरोप लगाए हैं।

विजय शर्मा ने कहा कि मोहम्मद अकबर वन विभाग अमले का दुरुपयोग कर रहे हैं, उनका वन अमला ग्रामीणों को डरा धमका रहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी और मोहम्मद अकबर को आप वोट नहीं दोगे तो तुम्हारा जमीन का पट्टा अमान्य कर दिया जाएगा।

गांव की मतदाता सूची से कुछ नाम हटाने के लिए ग्रामीण भी आवेदन लेकर पहुंचे।
गांव की मतदाता सूची से कुछ नाम हटाने के लिए ग्रामीण भी आवेदन लेकर पहुंचे।

मतदाता सूची में गलत नाम का आरोप

बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि कई गांव की मतदाता सूची में ऐसे नाम दर्ज किए गए हैं जो उस गांव में रहते ही नहीं है। उन नाम के बारे में बीएलओ को जानकारी ही नहीं, और ना ही उन नामों को जोड़े जाने का प्रस्ताव हुआ है।

यह आरोप कुछ ग्रामीणों ने भी लगाए हैं, उनका कहना है कि, मतदाता सूची में जो कुछ नाम हैं वो हमारे गांव में रहते ही नहीं हैं। हम उनका नाम कटवाना चाहते हैं।

आयोग पर भी जताई नाराजगी

विजय शर्मा ने कहा कि, चुनाव आयोग और दूसरे माध्यम से शिकायत के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि, अगर चुनाव ऐसा ही होता है तो आयोग उन्हें जीता हुआ घोषित कर दे।

कवर्धा में पहले चरण में होना है मतदान

चुनाव में मतदान को कुछ ही दिन बचे हैं। कवर्धा में पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है। इस बीच-आरोप प्रत्यारोप का भी दौर चलने लगा है। इस बीच विजय शर्मा के इस गंभीर आरोप पर मोहम्मद अकबर का कोई बयान सामने नहीं आया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments