Saturday, January 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़विश्व पर्यावरण दिवस: अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल),इस वर्ष जिले में 2 लाख...

विश्व पर्यावरण दिवस: अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल),इस वर्ष जिले में 2 लाख से अधिक पौधे रोपने का रखा लक्ष्य

प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आयोजित किए जाएंगे जागरूकता कार्यक्रम

तिल्दा विकासखंड में स्थित अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल), रायखेड़ा द्वारा पर्यावरण के संरक्षण तथा प्रकृति के प्रति समर्पण भाव रखने हेतु पर्यावरण जागरूकता पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। एपीएल के पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा सुरक्षा विभाग द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम “पारिस्थितिकी तंत्र के बहाली के लिए प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान” की मुहिम के अंतर्गत 5 से 10 जून के बीच संयंत्र के कर्मचारियों के साथ साथ पास के ग्राम रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली इत्यादि गांवों के शासकीय स्कूलों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण एवं पौधा रोपण के साथ साथ प्लास्टिक प्रदूषण तथा प्राकृतिक संरक्षण के संसाधनों पर प्रासंगिक स्लोगन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पहेली प्रतियोगिता जागरूकता रैली, पोस्टर तथा ड्राइंग प्रतियोगिता इत्यादि शामिल हैं ।

अभियान के उद्घाटन समारोह में एपीएल के स्टेशन प्रमुख श्री गट्टू रामभव सहित 250 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ ली गई। इसके बाद सभी ने एपीएल रायखेड़ा सयंत्र परिसर में ही 500 से अधिक पौधों का रोपण कर इस वर्ष के अंत तक 2 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया। इस दौरान श्री गट्टू रामभव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “विश्व पर्यावरण दिवस पर संयुक्त राष्ट्र संघ की प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान की इस थीम का पालन हमारे प्लांट में दो वर्ष पहले ही हो चुका था। आज हमें गर्व हो रहा है कि हमारा संयंत्र सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त संयंत्र हैं। यह पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं इस वर्ष संयंत्र के आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त कराने की पहल हम सभी एक साथ मिलकर करेंगे।“

इस उपलक्ष्य में ग्रामीण स्तर में भी अदाणी फाउंडेशन द्वारा अपने सामाजिक सरकारों में चलाए जा रहे विलमार सुपोषण कार्यक्रम के अन्तर्गत पास के पांच गांव रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली, गौरखेड़ा, तथा भाटापारा में कुल 80 किचन गार्डन के लिए शिशुवती, गर्भवती महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं को विभिन्न सब्जियों के बीजों का वितरण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व और जीवन में वृक्षों की जरूरत तथा प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान हेतु किशोरी बालिकाओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता भी करायी गई। इस अवसर पर उपस्थित सुपोषण संगिनी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, मितानिन, फाउंडेशन के कर्मचारी एवं समस्त शिशुवती,गर्भवति महिला एवं किशोरी बालिकाओं सहित कुल 102 लोगों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एपीएल के पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा सुरक्षा विभाग के श्री अमित श्रीवास्तव ने दी। इस अवसर पर संयंत्र के संचालन और रखरखाव प्रमुख श्री श्रीकांत वैद्य, महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री भूपेन्द्र सिंह बैस, वरिष्ठ प्रबंधक श्री पृथ्वीराज लाहिरी सहित अदाणी फाउंडेशन से श्री खिलेश्वर माहमल्ला, सुश्री दीपाली दास तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे

अदाणी पॉवर लिमिटेड अपने परियोजना प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वरोजगार के लिए कई कार्यक्रम संचालित करता है। वहीं क्षेत्र में पर्यावरण के संरक्षण में भी सर्वोपरि है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments