आज ०६ दिसम्बर २०२३ का राशिफल
वृषभ-आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। व्यवसाय में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन यदि आपने किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदने का सोचा है, तो उसमें आपको पूरी जांच पड़ताल करनी होगी, तभी आप कोई निर्णय लें, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा। आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे खुशियां बनी रहेगी। आपका किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
मिथुन-आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी कुछ पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर उठा सकती हैं, जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपको संतान की संगति की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकती हैं। आपकी कोई पुरानी गलती कार्यक्षेत्र में सामने आ सकती है, जिसके बाद आपको अधिकारियों से माफी मांगनी होगी।
धनु-आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके चोरी होने का भय सता रहा है। आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि करने की भी योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी के करियर को लेकर आप उनके लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं, जिसके लिए दिन अच्छा रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को अकस्मात धन लाभ मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।