
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों काँग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वेणुगोपाल छत्तीसगढ़ में 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने छग प्रवास पर हैं।
यहां बताना जरूरी होगा कि वेणुगोपाल कांग्रेस आलाकमान के सबसे विश्वसनीय सिपहसलाहकार हैं। बेजोड़ संगठन क्षमता के धनी वेेणुगोपाल ने पिछले दिनों कुछ राज्यो में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय की सक्रियता को भी परखा है इसलिए विकास को वे काफी पसंद करते हैं। संगठन के मामलों में लगातार विकास की श्री वेणुगोपाल से चर्चा होते रहती है। रायपुर आगमन पर स्वागत के लिए पहुंचे लोगों को यह देखकर काफी सुखद आश्चर्य हुआ कि उन्होने काफी आत्मीयता से विकास की पीठ थपथपाई।