नई दिल्ली-आयोग ने उस आदेश में कहा था कि पूरे देश में एसआईआर शुरू किया जाएगा ताकि मतदाता सूचियों की निष्पक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन कर सकें.
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के 24 जून के आदेश में कहा था कि बिहार की तर्ज पर देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बता दें कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. राज्य के निर्वाचन अधिकारियो के अनुसार अब तक 99 फीसदी मतदाताओं को इस प्रक्रिया के तहत कवर किया जा चुका है, जबकि प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने का काम तेजी से जारी है.
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक सितंबर तक कोई भी निर्वाचक या राजनीतिक दल मतदाता सूची से नाम हटने या ग़लत नाम जुड़ने पर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है.

