Monday, December 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़शराब दुकान स्थानांतरण करने पंचायत ने किया प्रस्ताव पारित

शराब दुकान स्थानांतरण करने पंचायत ने किया प्रस्ताव पारित

तिल्दा नेवरा :समीपस्थ ग्राम पंचायत टंडवा के बैकुंठ मे संचालित शासकीय शराब दुकान को हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने करने की मांग की है। इसके गाव के लोग एक जुट होकर विरोध करने आदोलन की तेयारी में है.

उधर इस संबंध में ग्राम पंचायत ने भी प्रस्ताव पारित किया है प्रस्ताव में लगभग सभी पंचो ने हस्ताक्षर किए है.इसके  पहले भी  भूपेश बघेल सरकार के समय भी  श्र दुकान को हटाने की मांगसासन से की गई थी।लेकिन शराब को नही हटाया गया .

गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत टंडवा के बैकुंठ शराब दुकान ऐसी जगह पर है झा से बड़ी स्ख्न्य में लोग बैकुंठ रेल्वे स्टेशन,स्कूल,स्वस्थ्य केंद्र के आते जाते है। लेकिन शराब दुकान हमेशा भीड़ होने के कारण आवागमन बाधीत हो जाता है। कुछ बोलने पर नशे में लोग गाली गलौज व मारपीट करने उतारू हो जाते है।महिलाओं व स्कूली छात्राए इसी रस्ते गुजरती है, नेशेडियो के हरकतों  से स्कूली बच्चों को गुजरने मे झीझक महसूस होती है।सड़क पर शराब की बोतलें, डीस्पोशल, का ढेर लगा रहता है । इन कारणों के मद्देनजर बैकुंठ शराब दुकान को स्थानांतरित करना निहायत ही जरूरी है। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा पहले मंत्री वविधायक को ज्ञापन सौंपा जायेगा। यदि इस समस्या का समाधान नही किया गया। तो ग्रामीणों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।यह जानकारी राकेश यादव सेवानिवृत सेना के जवान द्वारा दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments