हैदराबाद: दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रनों से मात देकर टेस्ट इतिहास में उनको सबसे बड़ी हार दी है. पहले टेस्ट में 124 रनों का सफलतापूर्वक डिफेंड करके दक्षिण अफ्रीका ने 30 रनों से मैच जीता था, लेकिन दूसरे टेस्ट में 549 रनों का विशाल लक्ष्य देकर भारतीय टीम की जीत को से न सिर्फ दूर किया बल्कि 140 पर समेट कर उनको टेस्ट इतिहास में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार भी दे दी.
इससे पहले रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी हार 342 रनों की थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में नागपुर में भारत को मात दी थी. अगर हम टेस्ट में भारत की 10 सबसे बड़ी हार पर नजर डालें तो उस लिस्ट में 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बड़े मार्जिन से मात दी है. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने एक-एक बार भारत को बड़े अंतर से हराया है.
दो साल में दो घरेलू टेस्ट सीरीज में हार
अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से मिली ये शर्मनाक हार भारत को पिछले साल न्यूजीलैंड से मिला हार की याद ताजा कर दी. ये भारत की लगातार दो सालों में दूसरी होम सीरीज है जिसमें उनको व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा. पहले 2024 में टॉम लाथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम से 0-3 से हारे और अब टेम्बा बावुमा की टीम दक्षिण अफ्रीका से 0-2 से हार गए. ये प्रोटियाज टीम की भारत में 25 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीत है. इससे पहले 2000 में उन्होंने भारत को 2-0 से हराया था. उस समय उनकी टीम के कप्तान हैंसी क्रोनिए थे.
होम ग्राउंड पर भारत का टेस्ट में व्हाइटवॉश
2000 में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से किया व्हाइटवॉश
2024 में न्यूजीलैंड ने 3-0 से किया व्हाइटवॉश
2025 में दक्षिण अफ्रिका ने फिर 2-0 से किया व्हाइटवॉश

