
रायपुर। विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया को एक ही दिन में पूरा करा लिया गया। तय था कि चार जनवरी को नामांकन होगा। पांच जनवरी को जरूरत पड़ी तो निर्वाचन होगा। लेकिन बुधवार को विधानसभा सचिवालय को केवल संतराम नेताम का नामांकन मिला। उसके बाद बुधवार दोपहर बाद निर्वाचन की प्रक्रिया भी पूरी करा ली गई। केशकाल विधायक संतराम नेताम को निर्विरोध विधानसभा का उपाध्यक्ष घोषित कर दिया गया। श्री नेताम अब छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए उपाध्यक्ष होंगे,जैसे कि मालूम हो मनोज मंडावी के निधन के कारण नए उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करायी गई है।