Friday, November 28, 2025
Homeदेश विदेशसऊदी में भयंकर सड़क हादसा..मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से...

सऊदी में भयंकर सड़क हादसा..मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, 42 भारतीय जिंदा जले

मदीना: सऊदी अरब में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया,सऊदी अरब के मुफ्रिहात इलाके में मक्का से मदीना जा रही बस के डीजल टैंकर से टकराने पर हुए भीषण हादसे में कम से कम 42 भारतीय उमरा यात्रियों के मारे जाने की खबर आ रही है. इसमें कई यात्री हैदराबाद के बताए जा रहे हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हुए.  हादसा स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह हुआ, जो भारतीय समय (IST) के अनुसार लगभग 1:30 बजे दर्ज किया गया।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक,यह दुर्घटना मुफरिहात क्षेत्र के पास हुई, जो मक्का–मदीना मार्ग पर स्थित है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

सूत्रों ने बताया है कि मरने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के समय बस में लगभग 20 महिलाएं, 11 बच्चे सहित सभी यात्री मौजूद थे। वे सभी तेलंगाना—विशेषकर हैदराबाद क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव के. रामकृष्णा राव और डीजीपी बी. शिवाधर रेड्डी को तुरंत पूरी जुटाने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार विदेश मंत्रालय (MEA) और सऊदी दूतावास के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की मदद के प्रयास कर रही है. पीड़ितों के परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तेलंगाना सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है और ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जारी किया टोल-फ्री नंबर

हादसे के मद्देनजर जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है. वाणिज्य दूतावास ने एक टोल-फ्री नंबर 8002440003 भी जारी किया है. प्रशासन पीड़ितों और घायलों के बारे में और विस्तृत जानकारी जुटा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments