
शोक में डूबा परिवार
खैरागढ़। एक माह पहले चारामा में हुए सड़क हादसे में खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा गंभीर रुप से घायल हो गए थे और उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। निधन के खबर से विधायक श्रीमती वर्मा और उनका परिवार सकते में है वहीं राजनीतिक जगत में भी शोक का माहौल है। विधायक वर्मा के पैतृक ग्राम देवारीभाट में शाम 4 बजे अंत्येष्ठि किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में विधायक पुत्र प्रवीण वर्मा ने आज अंतिम सांस ली। करीब एक माह पहले बस्तर से वापसी के दौरान चारामा में हुए एक सड़क हादसे में प्रवीण जख्मी हो गए थे, तब से उनका रायपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि प्रवीण के रीढ़ की हड्डी और कमर में हादसे से गंभीर चोट पहुंची थी। इसी का इलाज कराने के लिए प्रवीण का उपचार चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही थी। आज सुबह उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया कि प्रवीण काफी होनहार और मृदुभाषी थे। वह खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में डिजाईनिंग का कोर्स भी कर रहे थे। साथ ही वह कृषि केंद्र के संचालक के तौर पर व्यापार भी कर रहे थे।
प्रवीण के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मो. अकबर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, ऑफताब आलम, कुलबीर छाबड़ा, शाहिद भाई, हफीज खान, अंजुम अल्वी, विवेक वासनिक, रमेश खंडेलवाल ने शोक व्यक्त करते संवेदना व्यक्त की है।