समीपस्थ ग्राम छतौद के शिव मंदिर प्रांगण में प्रस्तावित रंगमंच का भूमि पूजन कार्यक्रम किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती कविता अरविंद वर्मा नेकी उपसरपंच डॉ, जीवन साहू, गेंद राम साहू, सेवा दास वैष्णव, लखन लाल सा,हू बाला राम साहू, केदार वर्मा ,विशेष अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान थे..
इस मौके पर राजू शर्मा ने कहा कि आज जिस रंगमंच के लिए मैंने भूमि पूजन किया है वह जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगी श्री शर्मा ने सरपंच को रंगमंच के लिए बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से अब इस रंगमंच पर कई रंगारंग कार्यक्रम गांव के लोग प्रस्तुत करेंगे
इस अवसर पर राजू शर्मा ने गौठान का निरीक्षण किया..और महिला स्व सहायता समूह से मुलाकात कर सरकार की योजनाओ की जानकारी दी ,ग्रामीणों ने बताया कि गांव के भगवान शिव के मंदिर में प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर मेला का आयोजन किया जाता है ,इस वर्ष 18 फरवरी को मेले का आयोजन किया गया है सभापति ने मेले स्थल का भी निरीक्षण किया इस मौके पर केदार वर्मा, रामाधार साहू, सचिव मनहरण वर्मा, ओम मिश्रा (युवा नेता) मीना गायकवाड, खिलेश्वरी धीवर, कुसुम खांडा, राजेंद्र, बिशरू वर्मा,अरविंद वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे