जिला स्तरीय भारत स्काउट्स /गाइड्स बेसिक प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन ..
प्रशिक्षण शिविर में कैम्प फायर का अनूठा प्रदर्शन..
तिल्दा – नेवरा ।शा. हाई स्कूल तुलसी नेवरा में चल रहे जिला स्तरीय भारत स्काउट्स /गाइड्स बेसिक प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को ध्वज शिष्टाचार एवं शिविर के नियमो कि जानकारी देने के साथ , प्रतिज्ञा नियम, प्रार्थना,जागरण, बी.पी.सिक्स व्यायाम, स्काउट, गाइड्स के उद्देश्य, संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल एवं इतिहास, प्राथमिक उपचार -सहायता, खेलकूद और रात्रि के समय कैम्प फायर का आयोजन किया गया।
स्काउट गाईड विकासखंड प्रभारी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि शिविर के दुसरे दिन मुख्य जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा बीएनबी उ.मा.शाला के प्राचार्य राजेश कुमार चंदानी, हायर से कंडरी स्कूल सेंचुरी सीमेंट बैकुंठ के प्राचार्य जी.पी. शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए ।
इस मौके पर उपस्थित राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती सरिता पांडे ने इस प्रशिक्षण पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने शिविर को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षकों से अपील की। सभापति राजू शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षक स्काउट नियमों प्रतिज्ञा को अपने जीवन में उतारे और छात्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें, जिससे छात्र जिम्मेदार नागरिक बन सके। स्काउटिंग में अपने अधिकारों के अलावा कर्तव्य को निभाने पर जोर देते हुए कहा यदि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं तो निश्चित रूप से दूसरे के अधिकारियों की सुरक्षा कर रहे हैं,उन्होंने तिल्दा विकासखंड में इस आयोजन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए आयोजको को बधाई दी ।
इस अवसर पर गाइड एल ओसी श्रीमती गणेशी सोनकर, फ्लाक एलओसी सुश्री गौरी मौले, वरूणी दल्लीवार, कल्याणी दुबे ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के विभिन्न आयामों और बिन्दुओं से अवगत कराया।अंत में शिविर संचालक शंकरलाल साहू ने आभार प्रकट किया।