Saturday, January 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़समाज के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.

समाज के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.

सी,एम ने कहा रायखेड़ा मोर समधी गांव हें..आए हव. तो देबर घलो लागही.

रायखेड़ा में खुलेगा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल,

रायखेड़ा के बंधुआ तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए दिए 50 लाख रुपए 

तिल्दा नेवरा-समाज के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी है इससे समाज में एकता और संगठन का विकास होता है सभी के एक होने से समाज में सामाजिक समरसता का विकास होगा समाज के बिना हम सब अधूरे हैं ,संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ता है| उक्त बातें  रविवार को तिल्दा विकासखंड के रायखेड़ा मैं आयोजित छत्तीसगढ़ मानव कुर्मी क्षत्रिय समाज के 77 में राज अधिवेशन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहीं..

उन्होंने कहा कि रायखेड़ा न केवल मेरा बल्कि मेरे बबा,औरपिताजी का भी समधी गांव है |और जब समधी के गांव में आया हूं तो कुछ देना पड़ेगा श्री बघेल ने इस अवसर पर ग्राम रायखेड़ा के बंधुआ तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए रायखेड़ा से देवगांव के लिए किलोमीटर सड़क निर्माण और गांव में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की|उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले, एक समय था जब इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग की जाती थी लेकिन अब कहीं पर इसकी मांग नहीं की जाती अगर मांग की भी जाती है तो आईटीआई और स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाने के लिए होती है |

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल 88 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी’’ इस बार अभी तक 87 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है और मार्च तक यह आंकड़ा 1 करोड़ 10 तक पहुंच सकता है.. उन्होंने मंच ऐलान किया 31 मार्च को किसानों के खाते में चौथी किस्त की राशि एकमुश्त डाल दी जाएगी.. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली सीजन में धान 28 सो रुपए में खरीदा जाएगा.. श्री बघेल ने कहा कि हमारे पुरखों डॉ खूबचंद बघेल पुरुषोत्तम लाल कौशिक बृजलाल वर्मा जैसे किसान नेताओं ने धान की कीमत बढ़ाने के लिए कई आंदोलन किए गए लेकिन हमारी सरकार ने बिना आंदोलन के ही किसानों के धान की कीमत को बढ़ा दिया है|

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को इस वर्ष दिवाली के पूर्व तीसरी किश्त का भुगतान किया गया। आगामी 31 मार्च को चौथी किश्त का भुगतान कर दिया जाएगा। सरकार अन्नदाताओं को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ हजार रुपए की इनपुट सब्सिडी दी जा रही है। इसी तरह गौठान योजना के माध्यम से ग्रामीणों को लाभ दिलाया जा रहा है। पशुपालकों को भी लाभ दिलाने के लिए गोबर की खरीदी की जा रही। गौठनों में वर्मी कंपोस्ट बनाया जा रहा है। किसान इसका अधिक से अधिक उपयोग करे। इससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ही फसल की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सभी समाज के लोगों को साथ लेकर विकास की राह में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना का स्वप्न देखने वाले पुरखे छत्तीसगढ़ के विकास की जो कल्पना संजोए थेसरकार उन सपनों को साकार करने का काम कर रही है। राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेज रही है। छत्तीसगढ़ियों का अपना स्वाभिमान होता है। सरकार ने इस स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया है।

सीएम के उद्बोधन के पूर्व मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री चोवाराम वर्मा, ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरक्षण के मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की बात कही,

इसके पहले सीएम के रायखेडा पहुंचने पर हेलीपैड पर सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, कांग्रेसी नेता देवव्रत नायक,पूर्व राज्य प्रधान उमाकांत वर्मा ओम प्रकाश गोयल. अनिल वर्मा.राजकुमार बंछोर  मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया

इस अवसर पर विधायक धरसींवा श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा,  पूर्व सांसद राज्यसभा श्रीमती छाया वर्मा, समस्त राज्य प्रधान गण एवं केंद्रीय पदाधिकारी गण, संरक्षक एवं पूर्व विधायक श्री जनक राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा सुमन देवव्रत नायक, सरपंच ग्राम पंचायत रायखेड़ा सुकबती संतोष कुर्रे, सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments