Saturday, July 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़सांसद प्रतिनिधि को पहले सम्मान देने पर भड़के कांग्रेस विधायक :कार्यक्रम छोड़कर...

सांसद प्रतिनिधि को पहले सम्मान देने पर भड़के कांग्रेस विधायक :कार्यक्रम छोड़कर लौटे

बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में प्रोटोकॉल उलंघन के जाने को लेकर विधायक भड़क गए,दरअसल कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि का पहले स्वागत किया गया. प्रोटोकॉल तोड़ने से नाराज कसडोल से कांग्रेस विधायक संदीप साहू भड़क गए और विरोध में कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।​​​​

नाराजगी जताते हुए विधायक कार्यक्रम छोड़कर लौट गए।

  विधायक का कहना था  कि शिक्षा विभाग ने सांसद प्रतिनिधि संतोष वैष्णव का पहले स्वागत किया, जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक विधायक का स्वागत पहले होना चाहिए था।टीचर ने माइक से सांसद प्रतिनिधि का जैसे ही नाम अनाउंस किया तभी विधायक भड़क गए और कार्यक्रम बीच में ही रुकवा दिया। विधायक ने टीचरों को डाटते हुए कहा कि ‘जब प्रोटोकॉल नहीं मालूम है तो कार्यक्रम में बुलाया मत करो, पढ़ा रहे हो टीचर बन गए हो और इतना भी नहीं पता कि कौन बड़ा होता है। अब से मेरा विधायक प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में रहेगा, उसी से प्रोटोकॉल मेंटेन करना’।कहकर मंच से उतर गए ..

विधायक ने यह भी कहा कि अधिकारियों ने कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे बताया था। लेकिन कार्यक्रम में कई घंटे की देरी हुई। एक और विवाद यह रहा कि आमंत्रण पत्रों पर जिन जनप्रतिनिधियों के नाम थे, उन्हें कार्यक्रम की जानकारी तक नहीं थी।इस मामले में प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद धुरु से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।

विधायक संदीप साहू ने इसे शिक्षा विभाग की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। भविष्य में ऐसी गलतियां न हों, इसकी चेतावनी भी दी। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शिक्षक होकर शिष्टाचार भूल गए हैं। कार्यक्रम में पामगढ़ विधायक शेषराज हरिवंश भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments