डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी डोंगरगढ़ मैं पुलिस ने ऐसे पाखंडी बाबा को पकड़ा है जो खुद को 100 देश में घूम चुका अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु बताकर प्रज्ञा गिरी पहाड़ी के पास जटाधारी साधु के वेश में रहकर आश्रम चला रहा था..। पकड़े गए बाबा तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू के आश्रम से कई आपत्तिजनक सामान और नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
दरअसल इस पाखंडी बाबा के बारे में पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि उनके द्वारा आश्रम में योग सिखाने के नाम पर एक नेटवर्क बनाया जा रहा है..। रात को फार्म हाउस जिसे आश्रम के नाम से जाना जाता है मैं खासकर युवाओं का जमघट लगा रहता था…..। 25 जून की शाम पुलिस ने रेड मारी तो वहां रखे नशीले सामग्री, गांजा, गोली वियाग्रा टेबलेट. इंजेक्शन देखकर पुलिस भी दंग रह गई….। पुलिस ने आश्रम से 2 किलो गांजा, सेक्स टांय, नशीली गोलियां, वियाग्रा टेबलेट और इंजेक्शन जप्त किए हैं..। जानकारी के मुताबिक तरुण 20 साल से गोवा में था वहीं से उसने योग सीखा वहां विदेशियों को योग सीखाता था .डोंगरगढ़ में पिछले 2 साल से साधु के वेश में वह आश्रम बनाकर रह रहा था।
तरुण ने गोवा में रहकर विदेशी पर्यटकों को योग सिखाने के नाम पर एक नेटवर्क बनाया था ..डोंगरगढ़ में भी वह इसी तरह का मॉडल शुरू करना चाहता था..इसीलिए ही उन्होंने यहां एक आश्रम बनाया और लोगों को बताया कि वह गोवा जैसा हेरिटेज योग सेंटर खोल रहा है…..।पूछताछ में आरोपी ने न केवल खुद को 100 देश में घूम चुका अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु बताया बल्कि उसने 10 से अधिक एनजीओ का डायरेक्टर होने और विदेशी फंडिंग का दावा भी किया है..।
पुलिस अब इन एनजीओ और उसके पासपोर्ट बैंक खातों और सोशल नेटवर्क की जांच कर रही है..। पुलिस के बताए अनुसार आरोपी के पास अलग-अलग देश के योग सर्टिफिकेट भी हैं .गोवा में भी तरुण की कई प्रॉपर्टी है 2 साल पहले वह डोंगरगढ़ आया यहां जमीन खरीदी और फार्म हाउस बनाकर साधु के भेष में रह रहा था ..। वो फार्म हाउस को आश्रम बताता था..।पुलिस के मुताबिक आश्रम में जब उसे हैवी नशा करने वाले लड़के नहीं मिले तो वह गाजा रखने लगा योग सिखाने के नाम पर युवाओं को निशाना बनाया, इसी के चलते आश्रम में रोजाना रात में लड़कों का जमघट लगा रहता था।
हलाकि लंबे समय से पुलिस को शक था जिसके चलते कई बार रात में पेट्रोलिंग के दौरान भी युवकों को आते जाते देखा गया था..। जिसके बाद पुलिस ने 25 जून को रेड मारी। फिलहाल आश्रम को सील कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि आरोपी आश्रम को सर्वसुविधायुक्त बना रहा था। अंदर बने रूम बाथरुम सब टाइल्स मार्बल लग गए थे।
एसडीओ पुलिस आशीष कुंजाम के मुताबिक, आरोपी के फार्महाउस से करीब फार्महाउस से कुछ वीडियो उपकरण और विदेश से मंगाए गए बॉक्स भी बरामद हुए हैं। साइबर सेल इनकी जांच कर रही है।बताया जाता है आरोपी का परिवार डोंगरगढ़ का मूल निवासी हैऔर शहर में सेठ परिवार के नाम से जाना जाता है। उनका आश्रम भी सेठ श्री बालकिशन प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल फाउंडेशन के नाम से है…।
आरोपी ने डेढ़ साल पहले 6 करोड़ में इस आश्रम को खरीदा था। जो अब भी अंडर कंसट्रक्शन है।उनके बड़े भाई ठेकेदारी का करते है जो अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भी रह चुके है। पिता का बहुत पहले देहांत हो चुका है। एक मंझले भाई की फॉर्चून की दुकान है। वर्तमान में आरोपी तरुण कथित गुरु के नाम से प्रचलित है।डोंगरगढ़ से VCM की रिपोर्ट

