रायपुर। मार्च वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले ईडी की एक और बड़ी धमक छत्तीसगढ़ मे हुई है जिसमें राज्य के बड़े उद्योग समूह सारडा के मालिक व एक विधायक के यहां छापे की कार्रवाई हुई है। मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन दलाल सुरेश बांदे और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट के एक सीए के यहां भी दबिश दी गई है। छापे की कार्रवाई को राज्य में पहले से चल रहे मामलों को जोड़कर बताया जा रहा है पर विभाग की ओर से कोई अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है।