Tuesday, November 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़सिंधु एकता समिति के तत्वाधान में रक्त दान शिविर;जरूरतमंदों के लिए 139...

सिंधु एकता समिति के तत्वाधान में रक्त दान शिविर;जरूरतमंदों के लिए 139 लोगों ने दान किया रक्त, राम गिडलानी ने कहा – अन्नदान, राशि दान से महत्वपूर्ण है रक्तदान

तिल्दा नेवरा;चेट्री चंड्र के उपलक्ष में शहर मनाए जा रहे सात दिवसीय महोत्सव के चौथे दिन रविवार को सिंधु एकता समिति के तत्वाधान में झूलेलाल मंदिर में रक्त शिविर का आयोजन आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया..शिविर में 139 लोगों रक्तदान किया.।शिविर का उद्घाटन अजीत कुकरेजा एमआईसी सदस्य नगर निगम रायपुर, राम गिडलानी अध्यक्ष सिंधी अकादमी के विशेष उपस्थिति में भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर किया गया इस मौके पर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी,पूर्व पालिका अध्यक्ष मोतीलाल हिंदुजा, भाजपा नेता राम पंजवानी उपस्थित थे..

सुबह 11 आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान करने आए लोगों का रक्त दान कराया गया सिन्धु एकता समिति के अध्यक्ष संजय ज्ञानचंदानी कार्यकारी अध्यक्ष मयंक मेघानी ने बताया कि शिविर में कुल 139 लोगों ने ब्लड दान किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि अजीत कुकरेजा ने कहा कि रक्तदान महादान महादान मन जाता है| आज रक्त के अभाव में लाखों लोगों की मौत हो जाती है,आज इस शिविर में 139 लोगों ने ब्लड दान किया है अब यह रक्त जरूरतमंदों की जान बचाने के काम में आएगा ,उन्होंने समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि सचमुच ऐसा शिविर सभी संस्थाओं को लगाना चाहिए, क्यों कि आज भी रक्त की बड़ी आवश्यकता है\ उन्होंने चेटीचंड पर्व की बधाई देते हुए कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया गया इसके लिए मैं सिंधु एकता समिति का आभार व्यक्त करता हूं.. छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष रामगिडलानी ने कहा कि आज जो रक्तदान शिविर लगाया गया है इसके लिए मैं आयोजको का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने कहा कि भुला दे डर कुछ कर गुजर.. ब्लड देने से खून घटता नहीं बढ़ता है ऐसे भी रक्तदान महादान होता है, धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं, और आज रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण आज का यह शिविर है जहां 139 लोगों ने रक्तदान क्या है..हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचाने चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है| अगर आपकी वजह से किसी की जिंदगी बचती है तो आपको जो संतुष्टि का अहसास होगा उसे शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं है, इसके लिए हम सभी को मिलकर आगे आना है और रक्तदान के प्रति आमजन में व्याप्त गलत धारणाओं को उखाड़ फेंकना है| रक्तदान कीजिए क्यों कि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं|रक्त,अन्नदान, राशि दान से महत्वपूर्ण है|

इस मौके समान लाल निधि संबोधित किया कार्यक्रम में उपस्थित थे ,इस मौके पर ब्लड दान करने वालों को अतिथियों के द्वारा समिति की ओर से एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया| शिविर में खेमचंद विरानी, राजेश लालवानी भीमसेन भोजवानी, सुंदर पंजवानी, राजेश चंदानी,धनराज खत्री, अशोक वाधवानी, सुरेश भगवानी, कन्हैया हरीरामानी, प्रकाश मेघानी, राजू भीखवानी, जी,  सिंधु एकता समिति के सभी सदस्य एवं महिला विंग की टीम भी  उपस्थित रही

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments