Saturday, January 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़सिंह, कन्या और मीन राशि वालों का दिन रहेगा खुशियों भरा,जानें अन्य...

सिंह, कन्या और मीन राशि वालों का दिन रहेगा खुशियों भरा,जानें अन्य राशिवालों का हाल

मेष 
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आप अपने खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, जिससे आपकी अपने पार्टनर से भी कहासुनी हो सकती है। आपको आज अपनी माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपको गिले-शिकवे नहीं उखाड़ने है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आज आप उनसे वापस मांग सकते हैं।
वृष 
आज का दिन कुछ मुश्किलों भरा रहने वाला है, लेकिन भाग्य का पूरा साथ मिलने से कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपको  कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिनसे आपको बचना होगा। परिवार के लोगों का साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलता रहेगा। आप अपने किसी काम को लेकर अपने भाइयों से मदद मांग सकते हैं। आपके व्यवसाय में  आप कुछ नए उपकरणों की शुरुआत करेंगे, जिससे आपको अच्छा लाभ  मिलने की पूरी संभावना है। आप अपने घर किसी भजन, कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेग
मिथुन 
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप सामाजिक कार्यक्रमों में पूरी रुचि रखेंगे जिससे आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। आपको किसी पुरस्कार के मिलने से खुशियां बनी रहेंगी। परिवार के सदस्य आपके लिए छोटी मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद से आप किसी नए काम में हाथ आजमाने की पूरी कोशिश करेंगे। जो लोग शेयर बाजार अथवा सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, उन्हें भी आज अच्छा मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है।
कर्क 
आज के दिन आप के चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जिसमे आपको प्रसन्नता बनी रहेगी। यदि आप किसी नए वाहन को खरीदने की योजना बना रहे थे, तो वह भी आज पूरी हो सकती है। किसी सरकारी अधिकारी की मदद से आपका कोई कानूनी काम पूरा हो सकता है। आप आज अपने मन में चल रही कुछ बातों को लेकर परेशान रहेंगे, जिससे आप कोई निर्णय समय पर नहीं ले पाएंगे, जो बाद में आपके लिए समस्या बन सकते हैं।  आज आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे।
सिंह 
आज आपको  साझेदारी में किसी काम को करना बेहतर रहेगा। आप अपने कार्य क्षेत्र में किसी पर भी भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करें। आप यदि सोच समझकर कोई निर्णय लेंगे, तो  वह आपके लिए लाभदायक रहेगा।  यदि आपने जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया है तो वह तो आपके लिए समस्या बन सकता है। माता-पिता को आज आप किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। संतान से आज कोई गलती हो सकती है
कन्या 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है।  ऑनलाइन काम कर रहे  लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से उनकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी इनकम में भी आज थोड़ी वृद्धि होगी।  आपका कोई महत्वपूर्ण काम यदि अटका हुआ है, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपको  संतान के करियर की चिंता को लेकर किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा। आपको एक दूसरे को बेहतर जानने की पूरी कोशिश करनी होगी।
तुला 
आज का दिन आपके लिए किसी जरूरी कार्य को करने के लिए रहेगा। आपको कुछ व्यवसायों की चिंताओं से दूर रहना होगा। जो लोग राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें आज कोई बड़ा पद मिल सकता है। घर परिवार में चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए सुलझाएं और दोनों पक्षों की बात अवश्य सुने। आप  किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर दबाव अधिक रहने के कारण वह परेशान रहेंगे। अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करें, नहीं तो परेशानी हो सकती है। आपको एक साथ कई काम मिलने से आपकी व्यग्रता बढ़ेगी। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी पुरानी गलती से सबक अवश्य ले, नहीं तो आप उसे दोहराने की पूरी कोशिश करेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments