Tuesday, November 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़सिंह, तुला और कुंभ समेत दो राशि वालों को मिल सकता है...

सिंह, तुला और कुंभ समेत दो राशि वालों को मिल सकता है कोई बड़ा फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष
आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आएगा। आपको अपने व्यवसाय में कुछ बड़े बदलावों को लेकर समस्या आ रही थी, तो आपको उसे दूर करने का मौका मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा और निखरकर आयेगी। आपकी नेतृत्व कार्यों में भी रूचि बढ़ेगी और साझेदारी में यदि आपने किसी काम की शुरुआत की थी, तो उसमें भी आप अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
वृष 
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा और आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। नौकरी कर रहे लोग  कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे उन्हें किसी सम्मान से भी नवाजा जा सकता है। आप लोगों की बातों में ज्यादा न आएं, नहीं तो वह आपका फायदा उठा सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी।
मिथुन 
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपकी अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। आप वरिष्ठ सदस्यों की बातों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो वह आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन किया है, तो आपको उसे पूरा करना होगा। मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की तैयारी में लगे रहेंगे।
कर्क 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप परिवार में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन लोगों की अलग-अलग सोच आपके लिए समस्या बन सकती हैं। आप किसी से उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा और यदि आपके मित्र आपको कोई सलाह दे, तो उस पर सोच विचार अवश्य करें। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा।
सिंह
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है और आप अपने अंदर सकारात्मकता बनाए रखें और आप अपने रुके हुए कार्यों को भी समय रहते पूरा करें, नहीं तो बाद में उनसे समस्या हो सकती हैं, कुछ नहीं संपर्क से आपको लाभ होगा। आपकी कोई संतान के करियर को लेकर समस्या यदि लंबे समय से चल रहा है, तो उसमें  आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपको  माताजी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।
कन्या 
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने व्यवसाय के कामों को लेकर इधर-उधर व्यस्त रहेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। रक्त संबंधी व्यवस्था में मजबूती आएगी और परिवार में सदस्य आपके बातों का पूरा मान रखेंगे, जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेगी।
तुला 
आज का दिन आपके लिए धन सम्बंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आपकी साख चारों ओर फैलेगी। रचनात्मक कार्यों से आप जुड़े रहेंगे, लेकिन किसी से आज अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो आपको कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे।
वृश्चिक 
आज के दिन आप अपने कामों में जल्दबाजी बिल्कुल ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विदेशों से व्यवसाय कर रहे लोग अपनी आंख और कान खुले रखें। आपने यदि दिखावे में आकर अत्यधिक धन व्यय किया, तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। अपने खर्चों पर आज नियंत्रण बनाएं रखे, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है। आपको कोई काम में बिना सोचे समझे हाथ डालने से बचना होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments