धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन पारिवारिक रिश्तों में मधुरता लेकर आएगा और आप एक लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में लोग यदि आपसे किसी काम को लेकर सलाह मशवरा करें, तो उसमें आप वरिष्ठ सदस्यों से पूछकर ही कोई सलाह दे, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आज वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी, लेकिन माताजी से किसी बात पर बहसबाजी हो सकती है।
मकर
आज का दिन करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा। साझेदारी में यदि आपने किसी बिजनेस की शुरुआत की, तो उसमें आपको पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल करनी होगी, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आप अपने घर की साफ सफाई अथवा रखरखाव आदि पर भी पूरा ध्यान देंगे। संतान के करियर को लेकर आप थोड़ा चिंतित हो सकते हैं, इसलिए आपको उनकी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लाभ की प्राप्ति के लिए रहेगा और व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपकी कुछ लंबे समय से रुकी हुई योजनाओं को आज गति मिलेगी। आपकी कुछ वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपको जीवनसाथी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा।
मीन
आज का दिन आपके परिवार में किसी शुभ- मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिजनों का आना जाना लगे लगा रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति आप सावधान रहें और अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाएं। वाद विवाद की स्थिति में आज आपको सावधान रहना होगा और व्यावसायिक गतिविधियों में आप किसी बाहरी व्यक्ति को शामिल ना करें। आप धर्म-कर्म के कार्य पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। आपकी अपने परिजनों से नजदीकियां बढे़गी।