नई दिल्लीः : सोशल मीडिया के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर इन दिनों 500 रुपये के नोटों को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकों को सितंबर 2025 तक 500 रुपये के नोट एटीएम से देना बंद करने का निर्देश दिया है।
वायरल मैसेज में कहा गया है कि ATM से 500 रुपये के नोट निकालना बंद करने को कहा है। वायरल मैसेज में आगे लिखा है, “लक्ष्य है कि सभी बैंकों के ATM का 75% और फिर 31 मार्च 2026 तक 90% ATM बंद कर दिया जाए। आगे चलकर ATM से केवल 200 और 100 रुपये के नोट ही निकलेंगे। इसलिए लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे अभी से 500 रुपये के नोट खर्च करना शुरू कर दें।” PIB Fact Check की टीम ने इस वायरल मैसेज की दावे की पड़ताल की है। उन्होंने इस दावे का फर्जी करार दिया है।
PIB ने कही ये बात
PIB द्वारा किए गए फैक्ट चेक में यह जानकारी सामने आई कि यह फर्जी है,वाट्सअप पर एक झूठा दावा करते हुए एक मैसेज वायरल हो रहा है। पीआइबी फैक्ट चेक में पाया गया कि RBI द्वारा ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है, 500 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। , ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सभी झूठी और भ्रामक जानकारी से सावधान रहे और ऐसी गलत सूचनाओं पर ध्यान न दें। किसी भी खबर पर विश्वास करने या उसे शेयर करने से पहले हमेशा आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि अवश्य कर लें।


