Sunday, July 20, 2025
Homeदेश विदेशसिर्फ 5000 रुपये जमा करके बन जाएंगे लखपति, ये Post Office की...

सिर्फ 5000 रुपये जमा करके बन जाएंगे लखपति, ये Post Office की शानदार स्‍कीम!

तिल्दा नेवरा पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अकाउंट आप किसी भी नजदीकी Post Office में जाकर खुलवा सकते हैं. इसमें 100 रुपये से निवेश स्टार्ट किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस RD का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का है.

शेयर बाजार में नुकसान से ज्‍यादातर लोग अब सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं. वे कम रिस्‍क के साथ अच्‍छा मुनाफा कमाना चाहते हैं. बस इसी मदसद से पोस्‍ट ऑफिस की ओर से स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम शुरू की गई है. यह एक ऐसी योजना है, जो निवेशकों को सुरक्षित निवेश के साथ गारंटी इनकम देती है. इसके तहत कई योजनाओं को.शामिल किया गया है, जिसमें निवेश करके आप मोटा पैसा जमा कर सकते हैं.

इसी में से एक रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम (RD Scheme) है, जो 5 साल के मैच्‍योरिटी पीरियड के साथ आता है. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अकाउंट आप किसी भी नजदीकी Post Office में जाकर खुलवा सकते हैं. इसमें 100 रुपये से निवेश स्टार्ट किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस RD का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का है, है, लेकिन अगर आप इस अवधि के पूरा होने से पहले अकाउंट क्लोज कराना चाहते हैं, तो इस सेविंग स्कीम में ये सुविधा भी मिलती है.

मिलता है शानदार ब्‍याज
इन्वेस्टर 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर करा सकता है. इसमें लोन सुविधा भी दी जाती है. एक साल तक अकाउंट चालू रहने के बाद जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. हालांकि, लोन पर इंटरेस्ट रेट ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा होता है. इस योजना के तहत ब्याज की बात करें तो RD Scheme का ब्‍याज 6.8 फीसदी है.

5 हजार से बनेंगे 8 लाख से ज्‍यादा
Post Office RD में निवेश और ब्याज का कैलकुलेशन करें, तो अगर आप इस स्कीम में हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं,तो फिर इसके मैच्योरिटी पीरियड यानी पांच साल में कुल 3 लाख रुपये जमा करेंगे और इस पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज के रुपये में 56,830 रुपये जुड़ेंगे. यानी कुल मिलाकर पांच साल में आपका फंड 3,56,830 रुपये होगा.

अब आप आरडी अकाउंट को पांच साल के लिए और आगे बढ़ाते हैं, तो फिर 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई रकम 6,00,000 रुपये होगी. इसके साथ ही 6.7 फीसदी की दर से इस जमा पर ब्याज की रकम 2,54,272 रुपये बनेगी. इस हिसाब से देखा जाए तो फिर 10 साल की अवधि में..आपका जमा कुल फंड 8,54,272 रुपये होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments