Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़सिर काटकर लड़की का मर्डर,:सूरजपुर के तालाब में अर्धनग्न मिली लाश हाथ...

सिर काटकर लड़की का मर्डर,:सूरजपुर के तालाब में अर्धनग्न मिली लाश हाथ में लिखा है DS 2

सूरजपुर जिले में अज्ञात युवती का अर्धनग्न शव कुम्दा बस्ती से 7/8 पोखरी खदान में मिला है। ग्रामीणों ने पोखरी में शव तैरता देखा तो सूचना पुलिस को दी। डीडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। युवती का सिर अलग हो गया है। उसके शव को जीआईतार और कपड़े में पत्थरों से बांधकर फेंका गया है।

फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार शव करीब एक माह पुराना है। जानकारी के मुताबिक, विश्रामपुर थाना अंतर्गत कुम्दा बस्ती के पास 7/8 खदान में मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण मछली पकड़ने गए थे, तभी मामले की जानकारी हुई।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम

उन्होंने खदान में एक शव तैरता हुआ देखा। सूचना पर विश्रामपुर थाना प्रभारी एलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सूचना पर डीडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला।

एक माह पुराना है शव, सिर गायब
सूचना पर अंबिकापुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर की टीम मौके पर पहुंची। शव से सिर गायब मिला। डीडीआरएफ की टीम ने सिर खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुलदीप कुजुर ने बताया कि युवती की आयु करीब 20 से 30 वर्ष के बीच है। शव करीब एक माह पुराना है। युवती के दाएं हाथ में डीएस 2 गुदा हुआ है।

हत्या कर शव फेंका गया शव
युवती के शव में जीआई तार और कपड़े बंधे हुए मिले, जिनसे संभवतः पत्थरों को बांधा गया था। पत्थर अलग हो जाने के कारण शव पानी के ऊपर आ गया। थाना प्रभारी एलरिक लकड़ा ने कहा कि युवती के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

शव की तस्वीरें जिले एवं पड़ोसी जिलों के थानों को भेजी जा रही हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या की पुष्टि हो सकेगी।

प्रतिबंधित क्षेत्र है पोखरी खदान
जिस इलाके में शव मिला है, वह प्रतिंबधित क्षेत्र है। सामान्यतः यहां लोगों का आना-जाना नहीं होता है। कभी-कभी आसपास के लोग मछली मारने पहुंचते हैं। इस कारण यहां कोई घटना होने पर जानकारी नहीं मिल पाती है। पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त के बाद ही मामले में पुलिस आगे बढ़ सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments