Saturday, November 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक तेंदुआ घर में घुस आया। सोनामगर गांव में उत्तम साहू के घर के टॉयलेट में तेंदुआ छिपकर बैठा था। रविवार को घर वालों ने दरवाजे से झांककर देखा तो किसी जानवर की पूंछ दिखी। मामला नगरी इलाके का है।घर वालों ने बड़े जानवर होने की आशंका में दरवाजा बंद कर दिया। उत्तम साहू के परिवार वालों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को घर से दूर रखा गया।

घर के टॉयलेट में छिपकर बैठा था तेंदुआ

अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। रविवार शाम दो बाइकों में सीधी टक्कर हुई। इसमें देवर-भाभी और दूसरी बाइक में सवार एक नाबालिग की जान चली गई। वहीं एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा पुल के पास हुआ। मौके पर पहुुंंची पुलिस ने सभी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां 3 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल का इलाज जारी है।

2 बाइक की टक्कर..प्रेग्नेंट महिला समेत 3 की मौत:

सागर में दो साल का बच्चा तांबे के घड़े में फंस गया। वह खेलते समय घड़े में जाकर बैठ गया। उसके पैर और कमर तक का हिस्सा घड़े अंदर चला गया, जबकि सिर और हाथ बाहर रह गया। घड़े का मुंह संकरा होने से बच्चा बाहर नहीं निकल पा रहा था।उसकी हालत देखकर परिजन घबरा गए। बाद में परिजन बच्चे को घड़े समेत उठाकर ताम्रकार की दुकान पर ले गए। जहां ताम्रकार ने छैनी-हथौड़े से घड़े को काटा और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।

तांबे के घड़े में फंसा 2 साल का मासूम:सागर में खेल-खेल में हादसा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक परिवार पर गाय-भैंस का मांस खाने का दबाव बनाया जा रहा है…। कमेली गांव के इस परिवार पर मांस खाने के साथ दारू पीने का भी दबाव बनाते हुए मारपीट की गई..। पिछले 2 महीने में 3 बार परिवार के सदस्यों की पिटाई की गई है।इसके अलावा जान से मारने की धमकी और युवक की शादी में बाधा भी डाली गई। इससे पूरा परिवार डरा हुआ है।

पूजा-पाठ में लीन परिवार की पिटाई…मांस खाने-शराब पीने कहा

धमतरी जिले के ग्राम कोलियारी में शादी की तैयारी के बीच युवती ने खुदकुशी कर ली। कोलियारी निवासी कलिका निषाद ( 23 साल) को 2 दिन पहले ही लड़के वाले देखने आए थे और शादी के लिए हां बोलकर चले गए थे। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।बता दे की  जिले में 24 घंटे के अंदर तीन सुसाइड के मामले सामने आए है। तीनों ने ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।लड़की के परिजन को लड़के का घर देखने जाना था। सुबह कलिका ने दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया

लड़के वाले देखने आए…लड़की ने की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ACB-EOW की टीम ने शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर  रायपुर लाया गया आज विजय भाटिया को ACB-EOW स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां EOW आरोपी से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड के लिए आवेदन पेश करेगी।इसके साथ ही EOW की टीम ने दुर्ग-भिलाई में भाटिया के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की है।इस दौरान अधिकारियों के साथ महिला पुलिस भी मौजूद रही
एक दिन की रिमांड पर शराब कारोबारी विजय भाटिया

खैरागढ़-गंडई-छुईखदान जिले में सड़क हादसे में दादा पोते की मौत हो गई। वहीं, दादी गंभीर रूप से घायल हुई है। रविवार (1 जून) सुबह 6 बजे सुरही नदी पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। मामला गंडई थाना क्षेत्र का है।वहीं, कांकेर जिले में कांग्रेस नेता सोनूराम साहू की सड़क हादसे में मौत हो गई।

ट्रक ने दादा-पोते को रौंदा…भेजा बाहर आया,

छत्तीसगढ़ के रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6313 रविवार को टर्बुलेंस में फंस गई। दिल्ली में लैंड करने से पहले पायलट को फ्लाइट को दोबारा हवा में उड़ाना पड़ा। ऐसा दिल्ली-NCR में दोपहर के वक्त धूलभरी आंधी के कारण हुआ।इसके बाद फ्लाइट ने आसमान में कई चक्कर लगाए। बाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से क्लियरेंस मिलने के बाद फ्लाइट सुरक्षित लैंड कराई गई। फ्लाइट के हवा में चक्कर काटने का वीडियो भी सामने आया है।

इंडिगो फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी:रायपुर से दिल्ली आ रही थी

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से मेघावी छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि इस समारोह में 170 बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुनील सोनी ने कहा, दसवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी जीवन का एक नया मोड़ शुरू होता है,

सिंधी काउंसिल के प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों का सम्मान
रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस ने एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है। महिला ने दूसरे जिलों से लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बुलाया था। फिर उन्हें अधिक पैसा दिलाने की बात कहकर जबरदस्ती देह व्यापार कराने लगी। पुलिस ने घर से 3 लड़कियों को भी बरामद किया है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव का है।
रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला दलाल गिरफ्तार

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments