श्रावण मास के दूसरे सोमवार को आज श्रद्धालु भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए आतुर दिखे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिवालयों में श्रद्धालुओं का रेला देखा गया। सड़क पर कांवड़ियों के जयकारों और मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज से वातावरण शिवमय हो गया।शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, तिल्दा के लखना स्थित सोमनाथ में शिव भक्तों का ताता लगा रहा। शिवनाथ और खारुन नदी के पवित्र संगम स्थल में डुबकी लगाकर हजारों कांवड़ियों भगवान के दिव्या शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
सावन का दूसरा सोमवार:तिल्दा का सोमनाथ में हजारो कावड़ियो ने किया जलाभिषेक
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कवर्धा जिले के रानीदहरा जलप्रपात में देखने आए 5 पर्यटक बह गए, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि एक अभी भी लापता है। तीन को बचाया गया है। रेस्क्यू अभियान जारी है।मृतक की पहचान मुंगेली के दाऊपारा के नरेंद्र सिंह पाल (45) के रूप में की गई है। वहीं मुंगेली के ही सृजल पाठक अभी लापता है। पुलिया पार करते वक्त हादसा हुआ है। वहीं बालोद जिले में तेज बारिश से बाढ़ के हालत हैं। नदी में मवेशी के बहने का वीडियो आया है।
कवर्धा में पुल से बहे 5 लोग…एक की मौत
बेटे की शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व CM भूपेश बघेल रविवार को बेटे चैतन्य से मिलने ED ऑफिस पहुंचे। बघेल के साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद रही। भूपेश बघेल ने बताया कि बेटे से आधे घंटे मुलाकात हुई।उन्होंने बेटे से कहा कि आज अगर तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते, क्योंकि तुम्हारे दादा ने पूरी जिंदगी अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जेल जाते रहे। तुम भी अब इस लड़ाई में शामिल हो।बघेल ने कहा कि सरकार डरा-धमकाकर और बदनाम करके विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
बेटे चैतन्य से मिले भूपेश बघेल…बेटी-बहू भी साथ रहीं
मध्य प्रदेश के छतरपुर में आदिवासी समाज के चार युवकों को नौगांव थाना पुलिस चोरी के शक में थाना लेकर आई। इन युवकों के साथ पूछताछ में बर्बरता किए जाने का मामला सामने आया है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि युवकों के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डाला गया। इस मामले को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। इधर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीड़ितों से बात की।
ये कैसी सजा… पहले युवकों को जमकर पीटा
कोरबा जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा कोरबा-चांपा मार्ग पर हुआ, जिसमें एक अधिवक्ता की मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा बांकी मोंगरा थाना इलाके में हुआ। यहां राखड़ से भरे वाहन ने एक शख्स को इतनी बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में उसका सिर धड़ से अलग हो गया।कोरबा-चांपा मार्ग पर ग्राम उरगा से करीब 200 मीटर आगे हुए एक सड़क हादसे में अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल की मौत हो गई। दूसरा हादसा बांकी मोंगरा थाना इलाके में हुआ।
कोरबा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की हुई मौत,
बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लाक के ग्राम कोण्डापडगु में आईईडी ब्लास्ट में 16 साल का एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बीते दिनों की बताई गई है, जब कृष्णा गोटा पिता फकीर निवासी कोण्डापडगु के जंगल में मवेशी चराने गया था। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुचाने के मकसद से यहां आईईडी लगाया था।आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से कृष्णा को पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में उसे तत्काल जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
जिले में एक बार फिर निर्माण कार्य में लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. एक सड़क जो 3 साल से निर्माणाधीन थी और 2-3 महीने पहले ही जिसका काम पूरा हुआ वह बारिश में बह गई. या यूं कहें कि ग्रामीणों की उम्मीदें भी बहा ले गई. सड़क टूटने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है.हाल ही में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा मिट्टी, मुरुम और डब्ल्यूबीएम का कार्य पूरा किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का जो हिस्सा पानी में बहा है वहां पुलिया बननी थी. इसे ठेकेदार और विभाग ने नजरअंदाज कर दिया.
सड़क के साथ बह गई उम्मीदें, सुकमा में 3 महीने पहले निर्माण पूरा हुआ,
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पांच फीट लंबे अजगर को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। जिले के मालीघोरी गांव में अचानक एक अजगर दिखाई दिया। विशालकाय सांप को देखने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बड़ी बात ये है कि ग्रामीणों ने इस सांप का रेस्क्यू खुद किया और अपने हाथों से पकड़कर उसे बोरे में भरकर सुरक्षित जंगल में छोड़ आए। जब ग्रामीण अजगर का रेस्क्यू कर रहे थे वहां मौजूद लोग नजारा देखकर हैरान रह रह।ग्रामीणों ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 5 फीट थी।
पूंछ पकड़कर उठाया फिर कई बार पटका
मध्यप्रदेश के कटनी के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दशरमण में नीतू जायसवाल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की सिर के पीछे गोली मारकर निर्मम हत्या की गई थी। इस सनसनीखेज वारदात का रविवार को खुलासा करते पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्माने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शैलेंद्र पांडे उम्र 27 वर्ष जो झाड़फूंक और तांत्रिक का काम करता था। इसी सिलसिले में उसका नीतू जायसवाल से परिचय हुआ, जो बाद में अवैध संबंधों में बदल गया घटना की रात शैलेंद्र ने पहले महिला से शारीरिक संबंध बनाए और फिर किसी विवाद के चलते देसी कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी
पहले किया सेक्स.. फिर अचानक इस बात को लेकर हुआ विवाद
छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालयों में पिछले चार वर्षों से कार्यरत संविदा शिक्षक और कर्मचारियों ने अब नियमितीकरण और वेतन निर्धारण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। रविवार को संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों ने अंबिकापुर में एकजुट होकर धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की घोषणानुसार शिक्षा विभाग में संविलियन करने की मांग की है।पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई आत्मानंद योजना के तहत अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए। इन स्कूलों में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो नियमित सेवाएं दे रहे हैं।

