देश में शिक्षा व्यवस्था से जुड़ा एक अहम फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि अब टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करना उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा जो सेवा में बने रहना चाहते हैं या फिर पदोन्नति (प्रमोशन) की उम्मीद रखते हैं। कोर्ट ने साफ कहा है कि टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करना अब अनिवार्य है, तभी कोई शिक्षक सेवा में बना रह सकता है या प्रमोशन पा सकता है।टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी TET एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जो यह तय करती है कि कोई अभ्यर्थी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 8 तक) में टीचर बनने के योग्य है या नहीं।
इस्तीफा दो या रिटायरमेंट लो… शिक्षकों के लिए ये एग्जाम पास करना हुआ जरूरी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शादीशुदा आदिवासी महिला को तलवार दिखाकर दो लोगों ने उसे जबरन उठा लिया फिर दोनों ने सामूहिक रूप से हवस का शिकार बनाया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है महिला को दोनों ने तलवार से मारने का डर दिखाकर सरे राह उठा लिया। उसके बाद एक सप्ताह तक अलग-अलग स्थान पर ले जाकर उसके साथ रेप करते रहे। आरोपी धान साय एक्का, और कमलू एक्का बस बैसबुडी गांव के रहने वाले हैं।
रायगढ़ में तलवार दिखाकर आदिवासी महिला से गैंगरेप
राजधानी रायपुर में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ। पौन मिनट के वायरल वीडियो में एक युवक चापड़ से खुद अपनी उंगली काटता नजर आ रहा है। युवक ऐसा करने से पहले बार-बार ‘गौ माता जय’ का नारा लगाता है। और नाराजगी जताते हुए कहता है. सरकार नहीं सुधरेगी और हमारी मां गाय की हत्या होती रहेगी । वीडियो सामने आते ही डीडी नगर थाना पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।दरअसल युवक बड़ा चाकू जैसी वस्तु से अपनी उंगली पर वार करता नजर आ रहा है खून निकलने के बावजूद वह बार-बार ‘गौ माता जय’ चिल्लाता है . वह यह भी कह रहा है कि हमारी गौ माता को इंसाफ नहीं मिल रहा है। अब हमें बलि देनी पड़ेगी।
रायपुर में गौमाता की जय बोलकर कटी उंगली
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 सितंबर से बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का फैसला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने लिया था, लेकिन यह नियम पहले ही दिन फेल हो गया। शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वालों को भी पेट्रोल दिया गया। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने सात दिन पहले एलान किया था की 1 सितम्बर से बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों को पेट्रोल नही दिया जाएगा.लेकिन इसका असरनही दिखा ..अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी बिना हेलमेट पंपो से आसानी पेट्रोलग्राहकों दिया गया ..
रायपुर में बिना हेलमेट भी मिल रहा पेट्रोल…VIDEO
प्रदेश में यूरिया खाद की कमी और कालाबाजारी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन किया। रायपुर में कलेक्टर कार्यालय के सामने अंबेडकर चौक पर पार्टी नेताओं और किसानों ने जमकर विरोध जताया।प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि आधा खरीफ सीजन बीतने के बाद भी राज्य में किसानों को पर्याप्त यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो सका। सरकार बार-बार पर्याप्त आपूर्ति का दावा करती रही, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है।
यूरिया और खाद की किल्लत को लेकर आप का प्रदर्शन
बीते 15 दिनों से पूरे छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन , नेशनल हेल्थ मिशन) के संविदाकर्मियों की हड़ताल जारी है. नियमितीकरण और वेतन वृद्धि समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों ने बेमियादी हड़ताल को जारी रखा है. सोमवार 1 सितंबर को एनएचएम कर्मियों ने अलग और अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया.एनएचएम के स्वास्थ्य कर्मियों ने सबसे पहले प्रतीकात्मक रूप से संविदा प्रथा की शव यात्रा निकाली. जय स्तंभ चौक पर अंतिम संस्कार किया.,शव यात्रा के दौरान संविदा प्रथा खत्म करो, नियमितिकरण लागू करो जैसे नारे गूंजते रहे.
एनएचएम संविदाकर्मियों का अनोखा प्रदर्शन, मुंडन कराकर जताया विरोध
रायपुर: तमाम कोशिशों के बावजूद एनएचएम कर्मचारियों और सरकार के बीच गतिरोध ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार के आश्वासन के बावजूद एनएचएम कर्मचारी आंदोलन करने पर अड़े हुए है। वे मंत्री-नेताओं और विपक्षी दलों के नेताओं से मिलकर अपनी मांगों के संबंध में समर्थन जुटा रहे है।इस बीच नेशनल हेल्थ मिशन के संयुक्त संचालक की तरफ से एनएचएम के इस पूरे आंदोलन की अगुवाई कर रहे संघ के अध्यक्ष दिलीप मिरि को अल्टीमेटम भेजा गया है। इस नोटिस में उन्हें 24 घंटे के भीतर कार्यस्थल पर लौटें के निर्देश दिए गए है।
हड़ताल पर बैठे NHM कर्मचारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम
जबलपुर के एक स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा की दोस्ती इंस्टाग्राम पर अमित पटेल नाम के एक युवक से हुई थी। दोस्ती कुछ आगे बढ़ी तो मर्यादा की लक्ष्मण रेखाएं लांघने लगी। चैटिंग में ऐसी बातें भी हुईं जो सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं, लेकिन उसी चैट और फोन पर हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल किया जाना लगा।आरोपी ने छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर उसका चैट रिकॉर्ड उसकी माँ को दिखा देने की धमकी देकर छात्रा के साथ कई बार रेप किया। हिम्मत हारने की बजाय छात्रा ने अपनी मां को आपबीती सुनाई तो इस रेप कांड का खुलासा हुआ।
सेक्स के बाद डिलीट करूंगा चैट हिस्ट्री और कॉल रिकॉर्डिंग’
डोंगरगढ़ मेंउफनते नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई। खैरागढ़ से लौट रहे मिथिलेश वर्मा की जिंदगी अचानक बारिश और डंगोरा डैम से छोड़े गए पानी के कारण खत्म हो गई।मिथिलेश ठाकुर टोला मार्ग से पैदल नाला पार कर रहा था। तभी उसका पैर फिसला और वह तेज धारा में बह गया। स्थानीय लोग मदद को दौड़े, लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कोई उसे बचा नहीं पाया। कई घंटों की खोजबीन के बाद पुलिस और 112 की टीम ने उसका शव बरामद
डोंगरगढ़ में नाले में बहने से युवक की मौत:

