Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

प्यार, इश्क और मोहब्बत। फिर अचानक मौत। कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में देखने को मिला है। चर्चा है कि एक ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर शहर के एक होटल में गया था। वहीं पर दोनों रुके थे। किचरम सुख पाने के लिये युवक ने शक्तिवर्धक दवा खाई थी। इस दौरान गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र की है। बताया जाता है कि होटल में युवक की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।जावलपुर निवासी युवक की इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई थी। एक दूसरे को पसंद करते थे। शादी करने के लिए घर में भी बताना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही युवक की मौत हो गई है।
गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने के दौरान युवक की मौत?

देश के नक्सलवाद को खत्म करने के लिए ठोस रणनीति के साथ एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। एक ओर जहां एनकाउंटर हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आत्मसमर्पण का सिलसिला भी चल रहा है। इस बीच अब तेलंगाना में 37 सक्रिय नक्सलियों ने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। इन नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस महानिदेशक (DGP) के सामने औपचारिक रूप से सरेंडर किया।सरेंडर करने वालों में संगठन के कई महत्वपूर्ण कैडर शामिल हैं। इनमें कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के करीबी सहयोगी एर्रा के साथ-साथ CC सदस्य आजाद उर्फ अप्पासी नारायण भी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये सभी नक्सली आंध्र-तेलंगाना बार्डर और दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सक्रिय थे और कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे थे।

तेलंगाना में हिड़मा के साथी समेत 37 नक्सलियों का सरेंडर

नई नक्सल पुनर्वास नीति के तहत जगदलपुर में सरेंडर नक्सलियों को कई तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है. इन्हें होटल मैनेजमेंट का कोर्स कराया जा रहा है. मोबाइल रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके अलावा खेती किसानी के गुर और अन्य व्यवसाय को संचालित करने का गुर सिखाया जा रहा है. जिससे सरेंडर नक्सली समाज में अपनी अलग और खास पहचान बना सकें.सरेंडर नक्सलियों ने सरकार की इस मुहिम की तारीफ की है और कहा कि इससे हमारी जिंदगी में बदलाव दिख रहा है. सरेंडर नक्सली बीचेम कोरसा ने बताया कि सरेंडर करने के बाद हमें टेक्निकल कार्यों की ट्रेनिंग मिल रही है. इसके अलावा होटल मैनेजमेंट का भी प्रशिक्षण हमें दिया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में सरेंडर नक्सलियों को रोजगार की ट्रेनिंग,[ बंदूक वाले हाथों को मिल रहा काम,]

जबलपुर शहर में इन दिनों एक ऐसी लेडी गैंग का आतंक है, जो पहले तो युवतियों का अपहरण करती है और फिर मारपीट करते हुए पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करती है।शनिवार को एक युवती ने ग्वारीघाट थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि लेडी गैंग ने मारपीट करते हुए उसका वीडियो वायरल किया है।घटना ग्वारीघाट तट की है। वायरल वीडियो को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 3 को गिरफ्तार किया है। इनमें दो 17 वर्ष की नाबालिग और एक युवती है। दो किशोरियों को बाल सुधार गृह और एक युवती को जेल भेज दिया गया है।दरअसल, युवा वर्ग में सोशल मीडिया पर फेम के चक्कर में ऐसे रास्ते अपना जा रहे हैं। युवतियां भी क्षेत्र में अपनी धौंस जमाने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा ले लिया है।

युवतियों को अगवा कर लात-घूंसों से पीटने वाली लेडी गैंग

रायपुर-राजधानी रायपुर में 16 साल की नाबालिग लड़की की लाश मिली है। वह दो दिन पहले घर से निकली थी फिर वापस नहीं लौटी। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच रिहायशी इलाके के खाली प्लॉट में उसकी लाश मिली। पुलिस ने शव की हालत देखकर नाबालिग की हत्या की आशंका जताई है। यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका काशीराम नगर की रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की है। वो पार्टियों में कैटरिंग का काम करती थी। दो दिन पहले वह गुरुवार को घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।शनिवार दोपहर स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के पास उसकी लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी।

रायपुर में १६ साल की  लड़की की लाश मिली

सुकमाः छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा एक बार फिर बस्तर संभाग के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने नक्सली पुनर्वास शिविर का निरीक्षण किया और पहले से सरेंडर कर चुके नक्सलियों से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें समाज में सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया और अन्य नक्सलियों से भी हिंसा छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। इस बीच अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि एंटी नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी कोई बड़ी खबर निकलकर सामने आ सकती है। कहा जा रहा है कि नक्सली कमांडर बारसे देवा उर्फ चैतु आज सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर सकता है। डिप्टी मुख्यमंत्री विजय शर्मा पूर्व में देवा की मां से मुलाकात कर चुके हैं और उन्होंने उन्हें समझाते हुए देवा से हथियार छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यदि देवा सरेंडर करता है तो सुकमा व आसपास के इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों को बड़ा धक्का लगेगा।

आज सरेंडर कर सकता है खूंखार नक्सली बारसे देवा

बीएसपी के अंदर पहले आउटसोर्सिंग से काम, फिर हॉस्पिटल का निजीकरण की बात और अब भिलाई में भारत और रूस की मैत्री के प्रतीक और प्रदेश के सबसे बड़े गार्डन मैत्रीबाग को अब सेल प्रबंधन निजी हाथों में देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सेल प्रबंधन ने रूचि की अभिव्यक्ति के तहत अखबार में इश्तिहार भी जारी किया है। ताकि कोई संगठन का संस्था इस गार्डन और जू को संचालित करना चाहती है, वह नियमों और शर्तों के तहत इसका संचालन कर सकता है।इधऱ् मैत्रीबाग के निजीकरण की खबर सुनने के बाद यूनियन लीडर्स और जनप्रतिनिधियों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। वहीं पब्लिक का कहना है कि निजी हाथों में मैत्रीबाग का संचालन जाने के बाद प्राइवेट सेक्टर अपने हिसाब से सब काम करेंगे और जनता पर भी आर्थिक बोझ बढ़ेगा।दरअसल, 140 एकड़ में फैले मैत्री बाग की स्थापना 1972 में की गई थी । मैत्री बाग के अंदर मौजूद चिड़ियाघर ऐसा जू है, जिसे सफेद बाघों की नर्सरी भी कहा जाता है। भारत-रूस

मित्रता के प्र​तीक भिलाई ‘मैत्री गार्डन’ का होगा निजीकरण,

दुर्ग जिले में अपने 4 साल के बेटे की हत्या करने वाले सौतेले पिता और मां को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। घटना फरवरी 2024 की है। जब कुम्हारी के शंकर नगर में रहने वाले पति पत्नी ने बच्चे को मारा और चुपचाप से अंतिम संस्कार कर दिया था। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।दरअसल सौतेला पिता बच्चे से अमानवीय व्यवहार करता था। उसे रोज मारता पीटता था। घटना वाले दिन भी आरोपी पिता ने बच्चे को उठाकर पटका था और पेट पर वार किया था जिससे बच्चे की मौत हो गई थी। घटना के बाद दोनों पति पत्नी ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।यह घटना 31 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 के बीच शंकर नगर, कुम्हारी में हुई थी। आरोपी मनप्रीत सिंह और उसकी पत्नी गायत्री साहू काजू मुसलमान के मकान में किराए पर रहते थे। मृतक बालक जगदीप सिंह, गायत्री का पूर्व पति से उत्पन्न पुत्र था और उन्हीं के संरक्षण में रह रहा था।

सौतेले पिता-मां ने अपने 4 साल के बेटे को मारा;उम्रकैद की सजा

मनेंद्रगढ़ में खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर को अवैध रेत परिवहन रोकने के दौरान जान से मारने की धमकी मिली है। ट्रैक्टर मालिक ने अधिकारी से अभद्र व्यवहार किया और ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर आरोपी को थाने बुलाया है।खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर ने बताया कि सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। पूछताछ करने पर चालक ने अपने मालिक को बुला लिया। जब मानकर ने रेत के संबंध में पूछताछ की, तो ट्रैक्टर मालिक उदय सिंह ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और ट्रैक्टर लेकर भाग गया।मानकर ने इस घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई,

खनिज अधिकारी को जान से मारने की धमकी

दुर्ग-भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के आज सुबह नेशनल हाईवे में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दी। बाइक में सवार युवती सड़क पर गिर गई और ट्रक ने उसे कुचल दिया। युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है। वही फरार ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है।युवती साक्षी द्विवेदी भिलाई पावर हाउस से भिलाई 3 जाने के अपने पिता के साथ बाइक पर का रहे थे। इसी दौरान पावर हाउस ओवर ब्रिज से उतरने के बाद चंद्रा क्रेन के ठीक सामने नेशनल हाईवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के द्वारा बाइक को ठोकर मार दी गई इस हादसे में साक्षी द्विवेदी सड़क पर गिर गई और ट्रेलर ने उसके सिर के ऊपर से गुजर गई।

दुर्ग: नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments