Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में आयोजित 60 वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस आज 28 से 30 नवंबर तक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। अमित शाह रात 11 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचें। वहीं पीएम मोदी आज रात तक रायपुर आएंगे। पीएम को नए स्पीकर हाउस एम-1 में ठहराया जाएगा। जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शा​ह को वित्त मंत्री आवास एम-11 में ठहराया गया है । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज सुबह रायपुर पहुंचेंगे। सम्मेलन में पहली बार SP रैंक के अधिकारियों को भी सहभागी बनाया जा रहा है, जिनके लिए विशेष रूप से बैठक में कुर्सियां लगाई गई है  ।सुरक्षा के नजरिए से माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट 3 दिन तक आम यात्रियों के लिए बंद किया गया है।

DGP-IG कॉन्फ्रेंस…अमित शाहरात 11 बजे रायपुर पहुंचें

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार की शाम एक नाबालिग छात्र के लापता होने की घटना ने शहर में चिंता और सुरक्षा को लेकर चर्चा बढ़ा दी है। 14 वर्षीय रजत मौर्या, जो 9वीं कक्षा का छात्र है, बीती शाम अपने ट्यूशन से घर लौटने के लिए निकला, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। रजत की इस अचानक लापता होने की जानकारी मिलने के बाद परिवार और स्थानीय लोग काफी परेशान हैं।जानकारी के अनुसार, रजत ट्यूशन से निकलकर गुढियारी इलाके तक के CCTV कैमरों में नजर आया। हालांकि, गुढियारी के बाद के अन्य CCTV फुटेज में उसका कोई सुराग नहीं मिला। यह घटनाक्रम यह संकेत दे रहा है कि छात्र यहीं से गायब हो गया होगा, जिससे अपहरण की आशंका जताई जा रही है।रजत के पिता राम भवन मौर्या ने तुरंत खमतराई थाना में जाकर FIR दर्ज कराई। FIR में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

अगर आपका बच्चा भी जाता है ट्यूशन, तो ध्यान दे इस खबर पर

छत्तीसगढ़ के कोरबा में  एक अजीब मामला सामने आया है .यहाँ गुरुवार शाम  एक महिला अपने बच्चे के साथ ऑटो में सफर कर रही थी। रास्ते में उसका किसी बात पर ऑटो चालक से विवाद हुआ तो वह ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के पास उतरी और अचानक अपने कपड़े उतार दिए। फिर बच्चे को लेकर चौराहे की तरफ बढ़ चली। इस दौरान उसने लोगों को गालियां दीं, यह सब देख वहां मौजूद लोग भी आश्चर्य में पड़ गए। महिला कौन थी? उसका वास्ता कहां से है? इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। महिला की इस हरकत का वीडयो सोशल मीडिया पर वीवायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों का कहना है कि इस मामले में निश्चित ही जांच कर ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।इस मामले में जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, लेकिन किस ऑटो चालक से जुड़ा यह मामला है यह अब तक संघ के संज्ञान में नहीं है,

ऑटो से उतरते ही कपड़े निकालने लगी महिला… साथ में था बच्चा

प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होता है। मनचले लगातार शो ऑफ के लिए सड़क पर स्टंट करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक ताज़ा वीडियो दुर्ग से भी सामने आया है, जिसमें कुछ मनचले चलती गाड़ी में बीच सड़क में हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल इस पर एक्शन लेते हुए वाहन जप्त कर मनचले युवाओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।बता दे कि देर रात उटी नेवई मेन रोड में ओवरब्रिज के पास, चार युवक चलती डिजायर कार (CG07CN6610) में खतरनाक स्टंट कर रहे थे। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवा गाड़ी के ऊपर खड़ा है, जबकि दो युवक गाड़ी के दरवाजे खोलकर खड़े होकर उसका हाथ पकड़ रहे हैं। चारों युवक बेखौफ होकर जमकर हुड़दंग मचा रहे हैं।

बीच सड़क में ही एक साथ शुरू हो गए चार युवक,

दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने SIR प्रक्रिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां SIR का काम चल रहा है, वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूती से अपना पक्ष रखना होगा। पायलट ने कहा कि हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन इस बार SIR प्रक्रिया में कई अनियमितताएँ सामने आ रही हैं।सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि इस बार BLO पर भारी दबाव बनाया जा रहा है, जिसके कारण कई BLO आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि SIR पहले भी हुए हैं, लेकिन इस बार दबाव असामान्य है। निर्वाचन आयोग की भूमिका संदेहास्पद दिखाई दे रही है।” पायलट ने बताया कि एक विधायक जो तीन बार चुनाव लड़ चुके हैंउनका नाम जिस क्षेत्र में वे रहते हैं, वहां से काटकर किसी दूसरी जगह जोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि जब विधायक के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम मतदाता के साथ क्या हो रहा होगा?”

‘एसआईआर में निर्वाचन आयोग की भूमिका संदेहास्पद’:पायलट

कांकेर शहर में इन दिनों वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ गई है। तेंदुए, हिरण, भालू, अजगर जैसे जानवर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सीमाओं में प्रवेश कर रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों में कौतूहल के साथ-साथ दहशत का माहौल भी है।जिले के अलग-अलग हिस्सों से वन्यजीवों के देखे जाने की लगातार खबरें मिल रही हैं। नरहरपुर से मासुलपानी रोड पर एक तेंदुआ देखा गया। इसके अलावा, किरगोली पहाड़ और शहर से सटे डुमाली के पहाड़ों में भी तेंदुओं के झुंड अक्सर दिखाई देते रहे हैं।हाल ही में किरगोली पहाड़ में एक हिरण देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टुराखार इलाके में एक भालू घर में घुस गया। कांकेर के पहाड़ी और जंगली क्षेत्र भालुओं के लिए अनुकूल माने जाते हैं।जिसके कारण उनकी रिहायशी इलाकों में आवाजाही बढ़ी है।

रिहायशी इलाकों में दिखे तेंदुए-भालू और हिरण…VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे से पहले छत्तीसगढ़ शासन ने गुरुवार को 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है। कई IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सचिव, आयुक्त, संचालक और प्रबंध संचालक लेवल के पदों में फेरबदल हुआ है।IAS शिखा राजपूत तिवारी (IAS 2008) को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा से ट्रांसफर करते हुए सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का दायित्व सौंपा गया है। वहीं डॉ. प्रियंका शुक्ला (IAS 2009) को स्वास्थ्य विभाग से ट्रांसफर करते हुए आयुक्त, समग्र शिक्षा बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें पाठ्यपुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।इसके अलावा किरण कौशल (IAS 2009) को प्रबंध संचालक, मार्कफेड से ट्रांसफर कर मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।पदुम सिंह एल्मा (IAS 2010) को MD, CSMCL (छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड) पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 PM-गृहमंत्री के दौरे से पहले 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर

रायपुर के शंकरनगर स्थित विम्तारा हॉल में बुधवार को मिस एंड मास्टर जीनियस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने बच्चों को सलाह दी कि वे अपने लक्ष्य को पाने के लिए जिद्दी बने रहें और लगातार मेहनत करते रहें।उन्होंने उन अभिभावकों की भी सराहना की जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता की मेहनत का सम्मान करना चाहिए और एक आदर्श नागरिक बनकर राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहिए।कार्यक्रम प्रमुख अमित चिमनानी ने कहा कि बच्चों को महापुरुषों और सफल लोगों की जीवनी पढ़नी चाहिए, ताकि उन्हें समझ आए कि संघर्ष और मेहनत से ही सफलता मिलती है।

रायपुर में मिस एंड मास्टर जीनियस कार्यक्रम

कबीरधाम जिले के ग्राम पोड़ी में कांग्रेस समर्थित पूर्व सरपंच के घर में पिछले कई महीनों से नकली देशी शराब बनाने का काम चल रहा था। सूचना के आधार पर 26 नवंबर को पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई की।इस दौरान आरोपियों ने सामानों को रेत में छिपाने की कोशिश भी की। जांच में पता चला कि गुड़ बनाने की फैक्ट्री की आड़ में अवैध शराब बनाने का पूरा प्लांट संचालित हो रहा था।नंद कुमार कुर्रे के मकान में पैकिंग सामग्री, ढक्कन, होलोग्राम, केमिकल और स्पिरिट दूसरे राज्य से मंगाकर नकली प्लेन देशी शराब तैयार की जाती थी। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की, जिसमें बड़ी संख्या में खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल-स्टिकर, जर्किन, केन, रसायन और पैकिंग मशीन शामिल हैं। सभी को पोड़ी चौकी लाकर पूछताछ की जा रही है।

 कांग्रेस-नेता की गुड़ फैक्ट्री में बन रही थी नकली शराब

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस ने जर्जर सड़कों, बढ़े हुए बिजली बिल, धान खरीदी में अव्यवस्था और रजिस्ट्री शुल्क जैसे मुद्दोंं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पैदल मार्च करते हुए नेहरू चौक से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कलेक्टोरेट परिसर के पास पहुंचते ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे।इसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई। जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वज्र वाहन और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान बैरिकेडिंग पर चढ़े बिलासपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी समेत अन्य कार्यकर्ता नीचे गिर गए।

 पुलिस-कांग्रेसियों के बीच झड़प, वाटर-कैनन से रोका
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments