रायपुर। सुमीत ज्वैलर्स अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर से धमाकेदार ऑफर लेकर आया है, यहां डायमंड शॉपिंग फेस्टिवल 11 से शुरू हो चुका है और 30 अप्रैल तक आयोजित है। इस फेस्टिवल में शानदार वेरायटी और डिजाइन्स उपलब्ध है। हीरों की शॉपिंग करने का सुनहरा अवसर सुमीत ग्रुप दे रहा है। खास बात यह है कि यहां से एक लाख रूपए की शॉपिंग पर एक गोल्ड क्वाइन फ्री दी जा रही है। सुमीत ज्वेलर्स के संचालक अंकित कांकरिया ने बताया कि डायमंड ज्वेलरी को लेकर लोगों में अब आकर्षण बढ़ा है और वे इसकी वेरायटी की मांग कर रहे हैं। नई रेंज और आकर्षक डिजाइन्स अपने ग्राहकों के लिए हम लेकर आए हैं।
वैवाहिकी सीजन के लिए अब कई तरह की वेरायटी का संग्रह यहां उपलब्ध कराया जा रहा है। डायमंड के कलेक्शन में रिंग्स, टॉप्स, बैंगल्स, सेट्स और ब्रास भी शामिल है। इनके अलावा स्टोन के साथ स्टैंडर्ड ज्वेलरी भी खासतौर पर तैयार की गई है, जो यकीनन महिलाओं को पसंद आएगी। यह अपनों को गिफ्ट देने के लिए भी एक शानदार अवसर हो सकता है। ग्राहकों की खास पसंद गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी होती है, इसी बात को ध्यान में रखकर सुमीत ज्वेलर्स ने भी अपनी विशेष तैयारी की है और नवीनतम आभूषणों की एक वृहद रेंज लेकर आए हैं।