तिल्दा नेवरा -अक्षय तृतीया का त्यौहार आने वाला है इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मंई को मनाया जाएगा. इस दिन सोने- चांदी की चीज खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है.
ज्योतिष विद कहते हैं कि अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी की प्रिया राशियों के लिए बहुत शुभ होता है अक्षय तृतीया पर इन राशियों को अचानक लाभ मिलने की प्रबल संभावना होती है.
वृषभ-वृषभ राशि के स्वामी शुक्र है. इस राशि के लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. इस राशि के मेहनती लोग कम उम्र में ही खूब तरक्की कर लेते हैं.
कर्क-कर्क राशि वालों का राशि स्वामी चंद्र है. इस राशि के योग्य जातकों पर कभी धन की कमी नहीं रहती है.यह लोग व्यापार में भी खूब धन अर्जित करते हैं.
सिंह-सिंह राशि के स्वामी सूर्य है. यदि यह क्रोध पर काबू में रखे तो आर्थिक जीवन में कभी नुकसान नहीं उठाते हैं. आमतौर पर उनकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होती है.
तुला-तुला राशि के स्वामी भी शुक्र है. शुक्रवार माता लक्ष्मी का वार है. इस राशि के लोगों को आर्थिक मोर्चे पर हमेशा भाग्य का साथ मिलता है.यह लोग जीवन में भौतिक सुखों का आनंद लेते हैं.
उपाय..
अक्षय तृतीया के दिन इन राशियों के जातक मां लक्ष्मी को गुलाबी फूल अर्पित करें इस फटक की माला लेकर देवी के मित्रों का जाप करें और फिर उसे गले में धारण कर लें.

