एक लड़की ने अपनी स्कूल की फेयरवेल में अनोखी और सबसे अलग एंट्री लेने के लिए हद ही कर दी. लोगों के ध्यान खींचने के लिए ये लड़की ताबूत में बंद होकर पहुंची और उसने बहुत ही नाटकीय एंट्री ली.
अपने स्कूल के फेयरवेल प्रॉम के लिए ज्यादातर छात्राएं खूबसूरत गाउन या कोई अन्य ड्रेस पहनती हैं. लेकिन 16 साल की अबी रिकेट्स ने अपने फेयरवेल के लिए कुछ अनोखी ही तयारी कर रखी थी वैम्पायर सुपरफैन अबी ने अपने क्लासमेट्स को सरप्राइज करने के लिए एक शो-स्टॉपिंग स्टंट की योजना बनाने में एक साल लगाया था. इसमें उसने एक ताबूत और फ्यूनरस्टाफ को शामिल किया था.
ताबूत में बंद होकर एंट्री
अबी जब प्रॉम के लिए पहुंची तो उसने एक काली वैम्पायर ड्रेस पहनी हुई थी, वह 6 फीट लंबे ताबूत में बंद थीं और उसके हाथ क्रॉस थे. उसके साथ आए फ्यूनरल स्टाफ ने रेड कार्पेट पर ताबूत को रखा तो उसने बड़े नाटकिये अंदाज में अपनी आंखें खोलीं. वहां खड़ी भीड़ उसके इस स्टंट को चीयर करने लगी.
भाई और पिता बने फ्यूनरल स्टाफ
दक्षिण यॉर्कशायर के डोनकास्टर की अबी ने कहा- “हर कोई मुझे चीयर कर रहा था और ताली बजा रहा था. वे सभी- हैरान थे.मेरे शिक्षकों ने कहा कि यह अनोखा था, उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा था और यह इतिहास में दर्ज हो जाएगा.” अबी ने अपने 54 वर्षीय पिता एलन और 18 वर्षीय भाई को भी इसमें शामिल कर लिया. उन दोनों ने ‘अंतिम संस्कार कर्मचारी’ की भूमिका निभाई थी.
प्रॉम में ली ड्रामेटिक एंट्री
जब अबी की गाड़ी पहुंची तो उसके भाई जॉन ने बूट खोला और नाटकीय रूप से कॉफिन में अबी की एंट्री हुई. अबी ने एक साल पहलेअपने दोस्तों से कहा था कि वह इस प्रॉम में अपनी 76 वर्षीय दादी, मार्गरेट रिकेट्स के साथ एंट्री लेगी लेकिन दुर्भाग्य से इस वर्ष की शुरुआत में निधन हो गय.
‘दादी के साथ एंट्री लेनी थी लेकिन...’
अबी ने कहा, “जब मैं चार साल की थी तभी से मैं मेटल हेड स्टफ में रुचि रखती थी और यह एक ऐसा विचार था जिसके बारे मे मैंने सबसे पहले अपनी दादी से बात की थी. मुझे पता था कि उनके मरने के बाद मुझे उनके सम्मान के लिए ऐसा करना होगा. ” अबी को अपनीडरावनी एंट्री के लिए तैयार होने में दो घंटे लगे, और उसने कहा कि वह रोमांचित थी कि उसका परिवार भी इसमें शामिल हुआ.
मैं और मेरे पिता बड़े घोस्ट फैन है’
उसने कहा- हम मूल रूप से एक शव वाहन बनाना चाहते थे, लेकिन किसी ने हमें ये किराए पर नहीं दिया. मेरा परिवार यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मुझे ऐसे प्रॉम मिले जैसा मैं हमेशा से चाहती थी. यह आश्चर्यजनक था कि वे मेरे लिए इतना कुछ कर रहे थे. मैं और मेरे पिता वास्तव में बहुत बड़े घोस्ट फैन है.
जैसे ही एंट्री ली, भीड़ बेकाबू हो गई
अबी के पिता एलन ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर बेहद गर्व है और उसके प्रॉम को इतना यादगार बनाने का हिस्सा बनकर वह बहुत खुश हैं. दो बच्चों के पिता ने कहा, “मुझे लगा कि वह अद्भुत लग रही थी.” कॉफिन मेटस के रोलर्स पर था ताकि हम इसे आसानीसे बाहर निकाल सकें और जब वह अंत में बाहर आई तो बहुत सुंदर लग रही थी. भीड़ बेकाबू हो गई,” जैसे ही मैंने बूट खोला और ताबूत को बाहर निकालना शुरू किया तोलोग हैरान रह गए.
उन्होंने कहा “जब तक वह ताबूत से बाहर नहीं निकली तब तक सन्नाटा था और अचानक फिर पूरी जगह गूंज उठी. हमने नहीं सोचा था किसोशल मीडिया पर हमें ऐसी प्रतिक्रिया मिलेगी.” प्रॉम में जाने के बाद से, अबी ने टिकटॉक पर अपनी एंट्री की तस्वीरें साझा की हैं और यह पोस्ट वायरल हो गई जिसे 1.6 मिलियन बार देखा जा चुका है.”